आजमगढ़:पांच तत्वों में विलीन हुई पूर्व मंत्री रामाश्रय विश्वकर्मा की चाची

 

रिपोर्ट:रोशन लाल

आजमगढ़ समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारक राष्ट्रीय सचिव पूर्वमन्त्री राम आसरे विश्वकर्मा की चाची का अन्तिम संस्कार दुर्वासा घाट पर किया गया।

 

उनके पुत्र अरविंद विश्वकर्मा रवि ने मुखाग्नि दी।
अन्त्येष्टि कार्यक्रम में उनके चाचा चन्द्र भूषण विश्वकर्मा सहित परिवारजन रिश्तेदार विधायक अतरौलिया डा संग्राम यादव पूर्व विधायक श्याम बहादुर यादव फूलपुर चेयरमैन राम आशीष बरनवाल पूर्व ब्लाक प्रमुख इसरार अहमद लईक अहमद विजय बहादुर यादव दिनेश विश्वकर्मा अमरनाथ विश्वकर्मा सहित सैकडो लोग उपस्थित थे।

 

चाची का नाम हीरावती देवी उम्र 70 वर्ष बताई गई है ।इनके पास दो बच्चे हैं एक अरविन्द विश्वकर्मा और एक पुत्री उषा विश्वकर्मा है।

Related Articles

Back to top button