अजय यादव बने शिवसेना (उध्दवबालासाहेब गुट )के उत्तर पश्चिम लोकसभा के सह संपर्क प्रमुख
ब्युरोरिपोर्ट /अजय उपाध्याय
मुंबई : शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे के आदेश व शिवसेना नेता विधायक अनिल परब व उपविभाग प्रमुख हारुन खान के सहयोग से अजय यादव को उत्तर पश्चिम लोकसभा का सह संपर्क प्रमुख बनाया गया है। यदुवंशम नेता अजय यादव की नियुक्त से उत्तरभारतीयों के साथ शिवसैनिकों में ख़ुशी की लहर है।
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) उत्तर पश्चिम लोकसभा के नवनियुक्त सह संपर्क प्रमुख अजय यादव ने कहा है की पार्टी ने उन पर विश्वास कर जो जिम्मेदारी दी है उस जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी लगन और निष्ठा के साथ निभाकर पार्टी के विचारों को जन जन तक पहुंचाकर पार्टी को मजबूत करेंगे। पार्टी लोकसभा चुनाव में फिर से परचम लहराएगी।
अजय यादव ने कहा की पहले की तरह आम लोगों के मान सम्मान की लड़ाई लड़ता रहूँगा। पार्टी के इस फैसले से यदुवंशम नेता अजय यादव के हजारों समर्थकों में जोश भर गया है।