30 अप्रैल को रोजगार मेला का होगा आयोजन
सुखपुरा(बलिया) : गोपाल आईटीआई जीराबस्ती के प्रांगण में 30 अप्रैल दिन मंगलवार को सुबह 10 बजे से रोजगार मेला का आयोजन किया गया है।मेला में आधा दर्जन कंपनियां उपस्थिति रहेगी।प्रबंधक धर्मेंद्र तिवारी डुलडुल ने बताया कि आठवीं क्लास से बीए तक के युवाओं तथा आईटीआई डिप्लोमा पूर्ण कर चुके युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा मौका है।इस मेले में मुख्य रूप से टाटा,मारुति,मिंडा समेत अन्य कई कंपनियां आ रही हैं। चयनित युवाओं का वेतन 8 घंटे का 15000 से लेकर 17000 रुपए तक होगा।