आजमगढ़:रानीकीसराय क्षेत्र के विद्यालयों मे हाईस्कूल व इण्टर मीडिएट का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा
रिपोर्ट:चंदन शर्मा
रानीकीसराय आजमगढ़।क्षेत्र के विद्यालयों मे हाईस्कूल व इण्टर मीडिएट का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।क्षेत्र के श्री दुर्गा जी चिल्ड्रेन सिटी कालेज खलीलाबाद मे हाईस्कूल मे सुनेहा यादव ने 92,5प्रतिशत।सिम्पल शौर्या ने 90प्रतिशत।माडर्न पंकज इंटर कालेज डोडोपुर मे हाईस्कूल मे छात्रा शिवांगी यादव 92प्रतिशत।निधि यादव ने 91,67प्रतिशत अंक पाया।महात्मा इंटर कालेज सेठवल मे सलोनी यादव ने 93,50प्रतिशत।आदित्य यादव 93,8प्रतिशत अंक पाया।इंटर मीडिएट मे महात्मा इंटर कालेज सेठवल मे प्रभा सिंह यादव ने 88,4प्रतिशत।कौशिक कुमार86,4प्रतिशत पाया।माडर्न पंकज इंटर कालेज मे इंटर मे साक्षी मौर्य ने 92प्रतिशत।श्रीदुर्गा जी चिल्ड्रेन सिटी खलीलाबाद मे इंटर की छात्रा दीक्षा यादव 90,4प्रतिशत।अनामिका यादव ने 83,6।सोनी गौड ने 83,6प्रतिशत अंक प्राप्त किया।परिक्षार्थियों की सफलता पर विद्यालय के विजय बहादुर यादव.चंद्रपति यादव.सिकंदर यादव ने मिष्ठान खिला कर बधाई दी।