महाविद्यालय की कक्षाओं में प्रवेश हेतु प्रधानाध्यापको द्वारा हुआ जन सम्पर्क
रिपोर्ट सुरेश पांडे
जखनिया गाजीपुर ।पी जी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के प्राचार्य प्रोफेसर बृजेश कुमार जायसवाल के निर्देशन में प्राध्यापक गण गांवों में भ्रमण कर अभिभावक एवं छात्र छात्राओं को महाविद्यालय की कक्षाओं में प्रवेश हेतु प्रेरित किया जा रहा है! आज के जन सम्पर्क अभियान में प्रो डा रमेश कुमार के नेतृत्व में प्रो डा शिवानन्द पांडेय, डा प्रदीप कुमार राय,डा राजेश केशरी,डा धर्मेन्द्र मौर्य,डा शेषनाथ यादव,डा धर्मेन्द्र यादव, डा सौरभ मौर्य, डा मनोज सिंह, के द्वारा रेवरिया ,ताजपुर ,गोदसईंयां,कादीपुर, तिरछी गाँव सहित इन्टर कालेज तिरछी तथा प्रो डा प्रकाश चन्द्र पटेल के नेतृत्व में प्रो डा संजय कुमार, डा सेनापति शुक्ला, डा जगदीश भारती , के द्वारा चकफातमा उर्फ बैरख, ऐमाबंशी आदि गावों में जनसम्पर्क कर महाविद्यालय की स्नातक, स्नातकोत्तर, प्रशिक्षण विभाग की कक्षाओं में प्रवेश हेतु प्रेरित किया गया !