बलिया:रेलवे लाईन के किनारे मिला अधेड़ का शव,शिनाख्त कराने में जुटी पुलिस
रिपोर्ट: अजित कुमार सिंह,ब्यूरो चीफ हिन्द एकता टाइम्स
(बलिया)
जिले के सहतवर रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास सोमवार की सुबह रेलवे लाइन के किनारे एक वृद्ध का अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फल गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया मिली जानकारी के अनुसार सहतवार रेलवे स्टेशन से पूर्वी आउटर सिग्नल के पास सोमवार की सुबह अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से 50 वर्षीय वृद्धि की मौत हो गई वृद्ध गुलाबी रंग का कुर्ता मिले रंग का शर्ट एवं काला पेंट पहना हुआ था अधेड़ का शव ट्रेन की चपेट में आने से दो हिस्सों में अलग हो चुका था आसपास के लोगों ने शव को देख पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया वही समाचार लिखे जाने तक शव का शिनाख्त नहीं हो पाया है।