आजमगढ़:मास्टर ट्रेनर ने दिया मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण
मतदान प्रतिशत संकलन ऐप पर पीठासीन अधिकारियों को मोबाइल में ऐप के माध्यम से मॉक पोल होने, मतदान प्रारम्भ होने, हर दो घण्टे पर मतदान प्रतिशत तथा मतदान समाप्त होने आदि दर्ज करना होगा:मुख्य विकास अधिकारी
सुपर फास्ट टाइम्स से आफताब आलम की रिपोर्ट
आजमगढ़:लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल भारद्वाज के निर्देशन एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री परीक्षित खटाना की अध्यक्षता में हरिऔध कला केन्द्र आजमगढ़ में मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण देने हेतु 220 मास्टर ट्रेनर्स को मतदान प्रतिशत संकलन ऐप, सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया एवं ईवीएम का हैंड्स ऑन प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी मास्टर ट्रेनर्स से कहा कि प्रशिक्षण पूरी गंभीरता से लें, जिससे कि आप मतदान कर्मियों को सकुशल प्रशिक्षित कर सकें। मुख्य विकास अधिकारी ने मतदान प्रतिशत संकलन ऐप पर पीठासीन अधिकारियों को मोबाइल में ऐप के माध्यम से मॉक पोल होने, मतदान प्रारम्भ होने, हर दो घण्टे पर मतदान प्रतिशत तथा मतदान समाप्त होने आदि दर्ज करना होगा। उन्होने यह भी कहा कि मतदान कर्मियों से प्रशिक्षण के समय विशेष परिस्थितियों के विषय में प्रश्न भी पूछें तथा उनके शंकाओं का समाधान अवश्य करें। उन्होने कहा कि प्रशिक्षण के उपरान्त प्रश्न पत्र के माध्यम से मतदान कर्मियों का टेस्ट लिया जायेगा। प्रशिक्षण में स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर इंजीनियर कुलभूषण सिंह ने मतदान प्रतिशत संकलन ऐप का पीपीटी के माध्यम से प्रशिक्षण दिया तथा मतदान प्रतिशत संकलन ऐप मतदान प्रतिशत संकलन ऐप पर पीठासीन अधिकारियों को मोबाइल में ऐप के माध्यम से मॉक पोल होने, मतदान प्रारम्भ होने, हर दो घण्टे पर मतदान प्रतिशत तथा मतदान समाप्त होने आदि दर्ज करने के बारे में बताया। पार्टी रवानगी स्थल पर ईवीएम की फिजिकल चेकिंग करना बताया। बताया की मतदान प्रारंभ होने से 90 मिनट पहले मॉक पोल प्रारंभ करना है मॉक पोल के समय कम से कम दो मतदान अभिकर्ता उपस्थित होने चाहिए। मास्टर ट्रेनर्स को ईवीएम कनेक्शन करना मॉक पोल की पूरी प्रक्रिया करना बताया गया। मॉक पोल के उपरांत कंट्रोल यूनिट का क्लियर बटन दबा के सभी मत डिलीट करना एवं वीवीपैट ड्रॉप बॉक्स से मॉक पोल की सभी वोटर स्लिप निकाल कर मतदान अभिकर्ताओं को खाली दिखाना अति आवश्यक है, साथ ही मास्टर ट्रेनर्स को मॉक पोल के समय मॉक पोल सर्टिफिकेट भरना तथा मॉक पोल के समय एवं वास्तविक मतदान में ईवीएम रिप्लेसमेंट प्रोटोकॉल के बारे में एवं मतदान समाप्ति के समय क्लोज बटन दबाना एवं प्रमाण पत्र भरना और सभी प्रमाण पत्र पर मतदान अभिकर्ताओं के हस्ताक्षर लेना एवं मतपत्र लेखा 17ग भरना बताया गया एवं यह भी बताया गया की प्रत्येक अभिकर्ता को मतपत्र लेखा की एक कॉपी उपलब्ध कराया जाएगा। पीएस 05 एवं पीठासीन की 16 बिन्दुओं की रिपोर्ट के विषय में भी बताया।
जिला विकास अधिकारी श्री संजय कुमार सिंह ने कहा कि मतदान के दिन मॉक पोल के दौरान डाले गये मतों को क्लीयर बटन दबाकर मतदान अभिकर्ताओं को शून्य अवश्य दिखायें। प्रशिक्षण में टेस्ट पेपर के उपरान्त टेस्ट में पूछे गये सभी सवालों एवं शंकाओं का जवाब मास्टर ट्रेनर मतदान कर्मियों को अवश्य बतायें।
प्रशिक्षण में बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री समीर, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, राजकीय पॉलिटेक्निक, राजकीय आईटीआई एवं पीडब्ल्यूडी, शारदा सहायक खण्ड, नलकूप आदि विभागों के मास्टर ट्रेनर्स एवं एनआईसी से उमाशंकर, सुशीम, निखिल, शुभम उपस्थित रहे।