512वीं रैंक के साथ IPS होंगे आफताब
यूपीएससी परीक्षा में ईश्वरपुरा गोठहुली के आफताब ने जिले का बढ़ाया मान
रिपोर्ट अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी
बलिया। संघ लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जिसमें जिला मुख्यालय से सटे ईश्वरपुरा (गोठहुली) निवासी आफताब आलम पुत्र मकबूल अंसारी ने कड़ी मेहनत के बल पर परिवार के साथ पूरे जनपद का नाम रोशन किया है। इनका सूची में 512वी रैंक है। इन्हें आईपीएस कोर मिलने की सम्भावना है।
आफताब इस कामयाबी के पीछे अपने पिता मकबूल अंसारी, माता शकीला खातून एवं भाई मोहम्मद महताब आलम को श्रेय दिया है। कहाकि आज आप सबके सपोर्ट के चलते इस कामयाबी को हासिल कर पाया हूं। इनके पिता पेशे से बिजनेसमैन है। इनकी चित्तू पांडेय के पास ओवरब्रिज के नीचे बाइक के स्पेयर पार्ट्स की दुकान है। आफताब ने बताया कि वह आठवीं तक की शिक्षा सेंट थॉमस स्कूल बलिया में ग्रहण किया। इसके बाद हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की शिक्षा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से प्राप्त किया। जबकि इंदौर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग आईआईटी किया है। वही यूपीएससी की तैयारी जामिया मिलिया इस्लामिया दिल्ली से किया। बताया कि उसने यह मुकाम दूसरे राउंड में हासिल किया है। उन्होंने परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं सभी परीक्षार्थियों से अपील किया कि कोई भी मुकाम हासिल करना कठिन नहीं होता है। वश अर्जुन की भांति मछली की आंख को ध्यान में रखना होगा। हताश व निराश होने के बजाय अपने दृढ़इच्छा शक्ति को जगाकर अपने लक्ष्य को पाने के लिए कड़ी मेहनत करें। मंजिल खुद ही आपकी कदम चूमेगी।आफताब ने हासिल किया 512वी रैंक