अमरावती-राजवीर संघटना आया आगे गरीबों जरूरतमंदों को बाटी शक्कर कीट

मुस्लिम बहुत पश्चिम परिसर की हजारों जनता को रमजान ईद का दिया तोहफा,,

अमरावती शहर एवं बडनेरा के हजारों नागरिकों ने उठाया लाभ,,,

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी चलाया उपक्रम,,,,
अचलपुर संवाददाता सैयद गनी की खास रिपोर्ट,
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र,
अमरावती -राजवीर जनहित संघटना ने जहां संपूर्ण अमरावती जिले भर में अपनी अच्छी खासी मजबूत पकड़ जनता में बना रखी है वही अमरावती शहर के मुस्लिम बहुल पश्चिम परिसर के अलावा बडनेरा शहर में भी महिलाओं युवाओं में अच्छी खासी लोकप्रियता का मुकाम हासिल कर चुका है इसी तर्ज पर रमजान महीने में गरीब जरूरतमंद जनता की रमजान ईद मीठी हो सके इस उद्देश्य से मुस्लिम बहुल पश्चिम परिसर में राजवीर संघटना के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान उर्फ रम्मू पत्रकार की अध्यक्षता में प्रतीक व्यक्ति 5 किलो शक्कर किट बनाकर गरीब जरूरतमंद जनता को तोहफे के रूप में बाटी गई रहमत खान उर्फ रम्मू ने इस वक्त यह भी कहा कि राजवीर संघटना आप लोगों के साथ हर दुख में हरदम कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा यह शक्कर किट बांटने का कार्यक्रम गैर राजनीतिक है इसमें कोई राजनीतिक पार्टी का हस्तक्षेप नहीं है यह सिर्फ राजवीर संघटना का उपक्रम है 5 किलो प्रत्येक व्यक्ति शक्कर किट का लाभ मुस्लिम बहुल पश्चिम परिसर के लालखड़ी परिसर, हैदरपुरा परिसर, बिस्मिल्लाह नगर, ताज नगर, अकबरनगर, सहारा नगर, नूर नगर, एलिम नगर, रहमत नगर, गुलिस्ता नगर, यासमीन नगर, बाबा चौक परिसर, चार खंबा परिसर, गवलीपूरा, जमील कॉलोनी नालापट्टी परिसर, कमेला मैदान, छाया नगर परिसर, पाखी पूरा परिसर, पूर्व परिसर के बिच्छू टेकडी, राहुल नगर, वेंकैयापूरा, चपरासीपुरा, फ्रेजरपूरा, चमन शाह वाली, वडाली, के अलावा बडनेरा शहर के हजारों महिला पुरुष युवाओं ने लाभ उठाया इस तरह के उपक्रम पर हजारों महिला पुरुष युवाओं ने एक ही सुर में कहां की जनसेवा अगर करना सीखा जाए तो राजवीर संघटन के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान उर्फ रम्मू की तरह जो निस्वार्थ गरीब जरूरतमंद बेसहारा जनता की सेवक लगातार कर रहे हैं विविध परिसरों से आए हजारों महिला पुरुष एवं युवाओं ने राजवीर संघटन के रहमत खान उर्फ रम्मू को एवं राजवीर संघटना की पूरी टीम को आशीर्वाद देकर उनके हर मनोकामना पूरी करने की दुआएं भी की रम्मू भाई हमारे साथ है और हम रम्मू भाई के साथ है इस समय मोबीन खान, अब्दुल राजिक, बरकत खान, अजीम खान, निलेश इंगले, अब्दुल रशीद, मौलाना मकसूद, इलियास मामू, के अलावा अमरावती शहर के मुस्लिम बहुल पश्चिम परिसर के विविध परिसरों से एवं बडनेरा शहर के विविध परिसरों से आए हजारों महिला पुरुष एवं युवाओं की उपस्थिति थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button