बैतूल:मारूती स्विफ्ट कार से अंग्रेजी शराब बीयर के साथ 54 हजार से अधिक का मशरुखा जब्त कार भी जब्त आरोपी गिरफ्तार
आठनेर 6 अप्रेल को आठनेर पुलिस ने बोरपानी जोड से सुखी गांव की लाल कलर की मारूति स्विफ्ट कार एमपी 48ZC 0323 से 54 हजार का मशरुखा अंग्रेजी शराब बरामद की है।। आरोपी गिरफ्तार किया है। टीआई सरविंद धुर्वे ने बताया है कि पुलिस को मुखबिर की सुचना मिली थी की 5 अप्रैल की देर रात एक लाल कलर की मारूति स्विफ्ट कार से 54 हजार से अधिक का मशरुखा अंग्रेजी शराब बीयर की बाटल गोवा ब्रांड अंग्रेजी शराब कुल मूल्य 54 हजार से अधिक की जब्ती बनाई है। बैतूल से आठनेर की ओर आ रही है जिसमें अंग्रेजी शराब भरी है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार का पीछा करते हुए कार में शराब बरामद की ओर आरोपी को गिरफ्तार किया है। शराब की किमत 54 हजार से अधिक का मशरुखा जब्त किया आरोपी प्रवीण पिता रमेश आमरे 28 वर्षीय को गिरफ्तार किया है। स्विफ्ट कार की किमत 9 लाख रुपए से अधिक की बताई है। पुलिस ने आबकारी की धारा में प्रकरण दर्ज कर लिया है।। इस कार्यवाही में सब इंस्पेक्टर मांगीलाल ठाकरे बलराम सरियाम पंकज वटके भीम चंचल गजेन्द्र अजय ज्ञानवंशी