अमरावती:अचलपुर परतवाडा बाजार हुआ गुलजार,, रमजान ईद की खरीदारी के लिए उमड़ा लोगों का जन सैलाब,२६,४,२०२४,
ईद की खुशी में बाजारों में काफी चहल-पहल व रौनक नजर आई,
अचलपुर परतवाडा जुड़वा शहर में खरीदारी को बड़ी मात्रा में प्रतिशात मिलता है व्यापारी वर्ग के लोगों में खुशी की लहर दौड़ रही है
अचलपुर संवाददाता सैयद गनी की विशेष रिपोर्ट,
(अचलपुर परतवाडा,)
जुड़वा नगरी,
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र,
दिनांक ६ अप्रैल २०२४ को पवित्र माहे रमजान के त्यौहार को देखते हुए रमजान ईद के लिए पुरुष महिलाएं बच्चे की खरीदारी से बाजार में छाई रौनक ,अचलपुर शहर के चौधरी मैदान बाजार में उमडा कपड़े चैपले मेवा सहित खरीदी के लिए जनता का जन सैलाब, बता दे की माहे रमजान का चौथा जुम्मा बड़े ही शांतिपूर्वक तरीके से गुजरा माहे रमजान के मौके पर लगातार 30 दिनों तक मस्जिदों को दुल्हन की तरह नवरंगी लैट्रिंग से सजाया जाता है, जिसमें नौजवान युवक बड़ी मात्रा में हिस्सा लेते हैं बताया जाता है कि 26 और 27 को हाफिज साहब के मध्यम से तरावी में कुरान ए पाक की तिलावत होती है आखरी अशरे में कुराने पाक खत्म किया जाता है और फतिया खानी होती है जिसमें हाफिज साहब को नजराना हकीदत पेश की जाती है, अचलपुर शहर के मुख्य मार्ग से सटे सभी दुकानों में खरीदारी की भीड़ भाड़ देखने को मिली जैसे अचलपुर चावल मंडी ,चौधरी मैदान, गुजरी बाजार सदर बाजार, परतवाड़ा ,अचलपूर देवडी परिसर में रोजदारो रमजान ईद के संबंध में खरीदारी की धूमधाम दिखाई देने लगी है बता दे के माहे रमजान का तीसरा अशरा शुरू है अंतिम चरण में जिसको देखते हुए अचलपुर परतवाड़ा जुड़वा शहर के बाजार परिसर व मुख्य मार्गों पर पोलिस बल का कड़ा बंदोबस्त लगाया गया है जुड़वा शहर के बाजारों में खरीदारी के लिए बच्चे बुजुर्ग महिलाएं पुरुष बड़ी मात्रा में रमजान ईद की खरीदारी के लिए अपने घरों से बाहर निकले, वही बाजार में काफी रौनक है लोग अपने घरों से निकाल कर ईद की खरीदारी करने बाजार पहुंच रहे हैं वही बाजार में कपड़े चूड़ी जूते चप्पल की दुकानों पर रमजान ईद के चलते काफी रौनक नजर आ रही है आपको बता दे कि यह ईद का त्योहार देश ही नहीं सारी दुनिया में मनाया जाता है ईद के इंतजार में सभी बच्चों बड़े गुना में काफी उत्सव नजर आ रहा है मुस्लिम समुदाय के लोग रमजान ईद मानने को लेकर बाजारों में खरीदारो की रौनक दिखाई देती है जिसमें बच्चे बड़े बुजुर्ग अपनी-अपनी खरीदारी को अंजाम देते हैं, ईद के त्यौहार के समय शहर में बाजार परिसरों और जुड़वा शहर के हर चौक चौराहे पर पोलिस प्रशासन का बल तैनात रहता है, बहुत ही शांतिपूर्वक तरीके से मुस्लिम समुदाय के लोग अपनी रमजान ईद की खरीदारी करते हैं,