आजमगढ़:चोरी सामान के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार व एक बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा

रिपोर्ट:अमित सिंह
आजमगढ़:मेंहनगर थाने की पुलिस ने चोरी की घटना में प्रकाश में आये 01 अभियुक्त गिरफ्तार व 01 बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में; चोरी का सामान बरामद कर जेल भेज दिया।आवेदक मोती विश्वकर्मा पुत्र स्व. फूलचन्द विश्वकर्मा निवासी ग्राम हटवाँ खालसा थाना मेंहनगर आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया था कि मेरी दुकान कस्बा मेंहनगर वार्ड नं0 8 आजाद नगर से दिनांक 31-03-024 की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा दुकान का ताला तोड़कर दुकान से गैलेन्डर मशीन, ड्रील मशीन आदि सामान चुरी कर लिया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु.अ.सं.- 119/24 धारा 380/457 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया। बुधवार को चोरी की घटना के अनावरण व अज्ञात चोरों की गिरफ्तारी हेतु उ0नि0 सूर्यप्रताप सिंह के नेतृत्व में 01 टीम का गठन किया गया। मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्त 1. मिल्लत आजमी पुत्र इम्तियाज अहमद निवासी वार्ड नंबर 7 जवाहर नगर कस्बा मेहनगर थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़ व 2. एक बाल अपचारी का नाम प्रकाश में आया। जिसके क्रम में आज दिनांक 03.04.2024 को उ0नि0 सूर्यप्रताप सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये अभियुक्त 1. मिल्लत आजमी पुत्र इम्तियाज अहमद निवासी वार्ड नंबर 7 जवाहर नगर कस्बा मेहनगर थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़ व 2. एक बाल अपचारी को अक्षैबर पुलिया से पुलिस हिरासत में लिया गया।अभियुक्तो की निशादेही पर चोरी गये 01 गैलेन्डर मशीन, 01 कटर चार्जर बरामद किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button