पिकप बाइक के टक्कर मे एक की मौत दूसरा गम्भीर, घायल
रिपोर्ट:संजय सिंह
नगरा (बलिया) नगरा-बेल्थरा मार्ग के पंडरी मोड़ के समीप बुधवार की देर सायं स्थित पेट्रोल पंप के सामने बाइक तथा पिकअप की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें एक बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी तथा दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना देकर एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां घायल की स्थिति गंभीर देखते हुए डाक्टरो ने सदर अस्पताल के रेफर कर दिया। बताया जाता है उभाव थाना क्षेत्र के राजपुर गांव निवासी 30 वर्षीय सोनू यादव तथा 25 वर्षीय सुनील गोंड़ अपने बाइक से नगरा किसी काम से आए हुए थे। इसी बीच 3:00 बजे अपने घर लौटते समय नगरा बेल्थरा मार्ग के पड़री मोड़ के समीप स्थित पेट्रोल पंप के सामने बेल्थरारोड के तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकअप से नगरा के तरफ से जारही बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गयी। जिसमें बाइक सवार युवक सोनू यादव की मौके पर ही मौत हो गयी तथा दूसरा सुनील गोंड़ गंभीर रूप से घायल हो गया।आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना देकर घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति देखते हुए बलिया सत्र के लिए रेफर कर दिया।इस बीच मौका देखकर पिकअप चालक गाड़ी छोड़ मौके से फरार हो गया।