देवरिया उर्फ शामपुर में खेत में लगी आग।
रिपोर्ट:विनय मिश्र
देवरिया।
देवरिया जनपद के सलेमपुर तहसील में स्थित देवरिया और शामपुर अचानक खेत में आग लग गई। जिसकी सूचना कोतवाली सलेमपुर को दी गई कोतवाली सलेमपुर पुलिस एवं फायर ब्रिगेड के सहयोग से आज पर काबू पाया गया। आग लगने के आधे घंटे के अंदर ही कोतवाली पुलिस सलेमपुर एवं फायर ब्रिगेड में सक्रियता दिखाते हुए मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में सफल रहे।