आठ वारन्टी अभियुक्तो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नगरा बलिया:पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अपराध पर नियंत्रण वारान्टी अभियुक्तो की धड़पकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान मे,थानाध्यक्ष नगरा अतुलक कुमार मिश्र सोमवार को आठ वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की हैं। जिन्हें न्यायालय रवाना कर दिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में रामायन चौहान पुत्र रामधनी चौहान, दीपक चौहान पुत्र रामधनी चौहान, धर्मेन्द्र चौहान पुत्र स्व0 हरीशंकर चौहान निवासीगण नगरा व मुन्शी पुत्र जमीर मोहल्ला कस्बा नगरा, हीरालाल पुत्र जगदीश, रामबचन पुत्र पोथी निवासी विसरूप थाना नगरा, शर्मा यादव पुत्र रामबड़ाई यादव निवासी परसिया, चन्द्रशेखर सिंह पुत्र रामजनम सिंह निवासी ताड़ीबड़ागाँव आदि बताये गये है. गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 छुन्ना सिंह, उ0नि0 समरेन्द्र कुमार मिश्र, हे0का0 दीनानाथ, हे0का0 नीरज राही, का0 प्रिन्स, का0 धर्मराज, का0 रामअवतार पटेल, का0 शिवम पटेल थाना नगरा आदि रहे.