कुशीनगर:रज़ा जामा मस्जिद में मुकम्मल हुआ क़ुरआन पाक, मिला मुबारकबाद

कुशीनगर: रमज़ान का रहमत व बरकत से भरा मुबारक महीना चालू है जगह-जगह मस्जिदों में इबादात की हुजूम है और रमज़ान की खास इबादत तरावीह सुनने सुनाने का काम जारी है और लोग हैसियत के मुताबिक तोहफ़ा भी पेश करते नज़र आ रहे हैं। जनपद के तहसील कप्तानगंज तहसील केअंतर्गत मंसूर गंज (रज़ा जामा मस्जिद) में हाफ़िज़ साहिल रज़ा ने 20 दिन में तरावीह सुना कर लोगों को फैजियाब होने का मौक़ा दिया है। लोगों ने खत्मुल कुरआन का इनेकाद किया जिसमें इमाम ने रमज़ान व क़ुरान की फजी़लत बयान की व उसके बाद इमाम साहब ने दुआ ख्वानी की जिसमें अपने देश में अमन व सलामती और आपसी भाईचारे के लिए खुसूसी दुआ की। और बादहू हाफ़िज़ साहब को फूल माला पहना मुबारकबाद पेश किया। इस दौरान हाफिज व कारी साहिल रजा खान, मौलाना मुहम्मद आजम कादरी, जनाब नियाजउद्दीन अली वारसी, जनाब आमीर हाशमी, मिर्जा संजेब बेग, अलीशेर मंसूरी, इसरार शाह, जफर बेग, सज्जाद कुरैशी, वसीम मिर्जा, एकबाल खान, जनाब नसीम हाशमी, इसराइल कुरैशी व तमाम नमाज़ी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button