अयोध्या:छुट्टा पशुओं की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत
मोइद खान, संवाददाता, बीकापुर।
अयोध्या।पूराकलंदर थाना क्षेत्र के खैरपुर गांव के निकट गुरुवार सुबह छुट्टा पशुओं के झुंड की चपेट में आकर एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। गौहनिया गांव का रहने वाला इंटरमीडिएट का छात्र चंद्रशेखर प्रजापति पुत्र करमराज प्रजापति गुरुवार सुबह गांव के बसंत गुप्ता को छोड़ने कैंट रेलवे स्टेशन गया था। वापसी में लौटते वक्त खैरपुर मोड़ के निकट छुट्टा पशुओं के झुंड से उसकी बाइक टकरा गई। आसपास के लोगों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।