अयोध्या:धूम धाम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया होली का त्यौहार
यश श्रीवास्तव जिला संवाददाता की रिपोर्ट
अयोध्या:रुदौली नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में रंगों का त्यौहार होली बड़े ही धूमधाम व हरसू उल्लास के साथ मनाया गया मंदिर से नगर रुदौली के हनुमान किला मंदिर से उद्योग व्यापार मंडल महामंत्री वह भाजपा युवा नेता राजेश गुप्ता के नेतृत्व में विशाल जुलूस सुबह लगभग 10:00 के आसपास निकाला गया जो नगर के घोसियाना कटरा नवाब बाजार भैरव धाम टेढ़ी बाजार अकबरगंज मोहल्ला सालार मंगल बाजार नयागंज ख्वाजा हाल वह कोठी होते हुए हनुमान किला मंदिर के पास जाकर समाप्त हुआ वही शाम को अकबरगंज देवकली मंदिर पर होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया सुरक्षा की दृष्टि से रुदौली कोतवाल प्रभारी देवेंद्र सिंह नयागंज दरोगा अश्वनी प्रताप सिंह कांस्टेबल हेमंत आशीष कुमार और महिला सिपाही में नैना कुशवाहा दीपशिखा सिंह सहित पुलिस बल मौके पे दलबल के साथ मौजूद रहा l