आजमगढ़:करें योग रहें निरोग -स्वामी संकल्प देव जी महराज,जीवन में विदेशी वस्तुओं का करें,बहिष्कार-स्वामी संकल्प देव जी महराज
रिपोर्ट: शिवम सिंह
मार्टीनगंज-आजमगढ़:जिले के पश्चिमांचल में मोलनापुर अहमद बख्श फुलेश स्थित ओमप्रकाश मिश्र ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन में युवा भारत और जेसीआई कुंवर फूलपुर के तत्वावधान में चल रहे तीन दिवसीय योग एवम संस्कार शिविर के समापन दिवस सोमवार को कार्य क्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी एवम समाज सेवी स्व0ओमप्रकाश मिश्र के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवम उनके समक्ष दीप प्रज्वलन कर योग एवम संस्कार शिविर के समापन दिवस का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर योग गुरु स्वामी संकल्प देव जी महराज ने उपस्थित छात्र-छात्राओं एवम उपस्थित विद्यालय परिवार के पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सुबह उठकर पसीना बहाओ 100साल तक जीवित रहो, स्वास्थ्य भारत संस्कारवान भारत बनाओ, स्वदेशी अपनाओ, देश बचाओ, जीवन में बड़ी सोच, कड़ी मेहनत, पक्के इरादे के साथ आगे बढ़ो।
तदुपरांत लोगो को सूर्य नमस्कार, आसन, प्राणायाम, ध्यान आदि योग कैसे किया जाता है उनके क्या फायदे है शरीर पर क्या प्रभाव पड़ता है की जानकारी योग गुरु ने दी। इस अवसर पर प्रबन्धंक कृष्ण कांत मिश्र, छोटेलाल चतुर्वेदी, प्राचार्य डा0धीरेंद्र कुमार मिश्र, प्रदुम्न मिश् जेसीआई कुंवर अध्यक्ष, धीरज मिश्र, आलोक शुक्ल ,अरविंद मिश्र एडवोकेट, विनीत दुवा, समर बहादुर सिंह ,राम चंद्र मिश्र,प्रियंका मिश्रा , मरियम बानो , अनुराधा सिंह , विनय मिश्र ,डा0सतीस त्रिपाठी, संतोष गुप्ता ,कमाल अख्तर, दुर्गेश मिश्र आदि उपस्थित थे।