बैतूल:दो दशकों से जमा है जनशिक्षक नेमीचंद मालवीय

अतिथि शिक्षको सहित कर्मचारियों का चूस रहा खून

मध्य प्रदेश बैतूल से शेख इकबाल की खास रिपोर्ट

बैतूल ।। शासन के नियम अनुसार कोई भी सरकारी कर्मचारी एक तय समय सीमा तक ही एक ही जगह एक ही पद पर रह सकता है। लेकिन महारानी लक्ष्मी बाई संकुल में पदस्थ जनशिक्षक नेमीचंद पिछले 20 सालों से एक ही जगह पदस्थ रहकर मलाई तो खा ही रहा है। साथ ही अपने पद का कुछ इस तरह उपयोग कर रहा है मानो बहुत बड़ा अधिकारी हो। नेमीचंद के अधीन कार्य करने वाले अथिति शिक्षकों और कर्मचारियों की माने तो प्रत्येक कर्मचारी इससे बुरी तरह प्रताधित हो चुका है। लेकिन क्या वजह है की इस पर कोई नियम कायदे कानून लागू नहीं हो रहे ये सवाल सीधे प्रशासन पर खड़ा हो रहा है। किसी भी अफसर ने इस जनशिक्षक को हटाने की कोशिश तक नहीं की । जनशिक्षक स्कूल में विद्यार्थियों को पढ़ाने से बचने के लिए सांठगांठ कर प्रशासनिक कार्य कर रहे हैं।
आम अध्यापक संघ ने एमएलबी संकुल के जनशिक्षक नेमीचंद मालवीय को तत्काल प्रभाव से संकुल से हटाने की मांग की है। बताया जा रहा है कि इन 20 वर्षों में भाजपा और कांग्रेस दोनों की ही सरकार रही है लेकिन नेमीचंद मालवीय ने दोनों ही दलों में अपने प्रभावों का दुरूपयोग करते हुए मध्यप्रदेश में 20 वर्षों तक प्रतिनियुक्ति पर एक ही पद पर पदस्थ रहने का रिकार्ड बना लिया है।

अपात्र होने के बावजूद डटा है पद पर

आम अध्यापक शिक्षक संघ ने एम.एल.बी. संकुल में पदस्थ जनशिक्षक के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। संगठन ने डीपीसी को ज्ञापन सौंपकर जन शिक्षक के खिलाफ अपात्र होने का आरोप लगाया। आम अध्यापक शिक्षक संघ के जिला प्रभारी सुभाषसिंह ठाकुर ने बताया एम.एल.बी. संकुल जिला बैतूल में पदस्थ जनशिक्षक नेमीचंद मालवीय सहायक शिक्षक हैं। इस कारण नियमानुसार वे जनशिक्षक बनने की पात्रता नहीं रखते हैं।

श्री मालवीय विगत 20 वर्षों से राजनैतिक प्रभाव के चलते अपने पद पर जमे हुए हैं। अपात्र जनशिक्षक विगत कई वर्षों से नियम कानून की धज्जियाँ उड़ाते हुए जनशिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। संगठन ने मांग की है कि शासन के नियमानुसार काउंसलिंग करवाकर पात्र जन शिक्षक की नियुक्ति की जाए। कार्यवाही नहीं होने होने की स्थिति में संगठन द्वारा धरना प्रदर्शन कर आयुक्त राज्य शिक्षा केन्द्र को ज्ञापन सौंपा जाएगा। आम अध्यापक संघ ने प्रशासन को सौंपे ज्ञापन में बताया कि विगत कई वर्षों से जनपद शिक्षा केन्द्र में अपने राजनीतिक दबाव के चलते पात्रता नहीं रखते हुए भी शासन के नियमों को दरकिनार कर जन शिक्षक बन बैठे।

अपने हिसाब से कर रहा स्कूलों का संचालन

अपात्र जन शिक्षक नियमों को दरकिनार कर शिक्षकों को परेशान करते हुए अपने हिसाब से स्कूलों का संचालन करते हैं। आम अध्यापक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष प्रभाकर पवार ने बताया जनशिक्षक मालवीय विगत कई वर्षों से जिला शिक्षा व जनपद शिक्षा केंद्र में पदस्थ है जो कि जन शिक्षक रहने की पात्रता नहीं रखते। उन्होंने अपात्र जनशिक्षक को हटाने की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में संगठन के अनेक पदाधिकारी शामिल थे।

नियुक्ति में नियमों का खुला उलंघन

जन शिक्षक की नियुक्ति के जो मानक हैं उसके विपरित सहायक शिक्षक को जनशिक्षक बनाया गया है। श्री ठाकुर ने कहा कि नेमीचंद मालवीय सहायक शिक्षक हैं और पिछले 20 साल से जनशिक्षक के पद पर पदस्थ हैं। इस पद पर वर्ग 2 के अध्यापक की नियुक्ति होना चाहिए। एक सहायक शिक्षक पर विभाग की मेहरबानी को लेकर अध्यापक वर्ग में आक्रोश व्याप्त है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button