Mumbai news:संत रविदास महाराज जयंती उत्सव एवं समाज भूषण पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न
रिपोर्ट-अजय उपाध्याय
मुंबई : बृहन्मुंबई महानगर पालिका और संत शिरोमणि रविदास महाराज जयंती के संयुक्त तत्वावधान में गत दिनों धारावी में जयंती महोत्सव और समाज भूषण पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि शिवसेना गुट के उपनेता सांसद राहुल शेवाले ,प्रदेश अध्यक्ष संजय खामकर मार्गदर्शक और पूर्व नगरसेविका श्रीमती आशाताई मराठे, मुंबई प्रदेश अध्यक्ष सुभाष मराठे के करकमलों से राजेश साबले को समाज भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया। राजेश साबले को समाज भूषण पुरस्कार मिलने पर चर्मकार समाज के अनेक गणमान्य व्यक्तियों और अनेक सामाजिक संस्थाओं की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं दी गई है।