भदोही:महिला कांग्रेस ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

रिपोर्ट: असरफ संजरी

भदोही। आज महिला कांग्रेस ने मशाल रोड स्थित कांग्रेस कैम्प कार्यालय मे एक कार्यक्रम आयोजित कर समाज सेविका डाक्टर नुसरत जहा को गरीब व बुनकर महिलाओ का फ्री मे इलाज करने पर कांग्रेस नेत्री शबाना खातून ने शाल पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व प्रत्याशी औराई विधान सभा सन्जू कनौजिया ने महिलाओ को हार्दिक शुभकामनाये देते हुए कहा कि आज महिलाएं शिक्षित होकर देश व समाज की विकास मे महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। डाक्टर नुसरत जहा सम्मानित होने पर धन्यवाद देते हुए कहाकि महिलाये किसी भी क्षेत्र मे पुरुष से पीछे नही है। लड़किया उच्च शिक्षा लेकर आईएएस, आईपीएस, डाक्टर, ईजीनियर बन रही है।यहा तक पाईलट बनकर जहाज उडान रही है। वही सेना मे भर्ती होकर देश की सीमा की रक्षा भी कर रही है।तथा साइंटिस्ट व खिलाड़ी बन कर देश का नाम पूरे विश्व मे कर रही है।काग्रेस नेत्री शबाना खातून ने सरकार से मांग किया है कि लडकियो का मुफ्त शिक्षा देने की व्ययवस्था सुनिश्चित करे. ताकि गरीब किसान व बुनकर की बच्चिया उच्च शिक्षा प्राप्त कर देश व समाज का सेवा करने मे अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सके। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुशीर इकबाल ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से अरशी खान, यास्मीन बानो,असरा बानो,मनतसा बानो, रक्शाखान, फलक, फरहत, फिजा खातून, नफीसा बानो, मीना देवी सहित मुशीर इकबाल, मसूद आलम, सन्तोष धोबी,आज़ाद हुसैन, असलम शेख, अमन अंसारी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button