आजमगढ़:गांव में पहुंचा दर्द से तड़पता घडरोज ग्रामीणों ने पशु चिकित्सक को बुलाकर कराया इलाज थोड़ी देर बाद हो गई मौत
वन विभाग के डिप्टी रेंजर ज्ञान प्रकाश वर्मा की देखरेख में पशु चिकित्सक ने किया पोस्टमार्टम गड्ढा खोदकर कराया दफन
रिपोर्ट :सुमित उपाध्याय
अहरौला/आजमगढ़: गुरुवार को सुबह लगभग 9:00 बजे दर्द से तड़प रहा एक घडरोज फत्तेपुर गांव में आबादी के बीच पहुंच कर तेज आवाज में बोलने लगा जैसे वह लोगों से मदद माग रहा हो गांव के पत्रकार दीपक सिंह के मकान पर बेचैन होकर टहलने लगा जहां उसे आदमियों का झुंड दिखाई देता था वह उसी ओर पहुंच जाता था घडरोज का यह व्यवहार देख मौजूद लोग भावुक हो गए गांव वालों को लगा कि घडरोज दर्द से काफी परेशान है गांव के पत्रकार दीपक सिंह ने तुरंत वन विभाग और पशु चिकित्सालय अहरौला को फोन किया मौके पर वन विभाग के दो अनुचर और और राजकीय पशु चिकित्सालय अहरौला के फार्मासिस्ट ब्रह्मानंद व केदार यादव मौके पर पहुंच गए ग्रामीणों और मयंक सिंह के सहयोग से इलाज किया गया इलाज के कुछ ही देर बाद घडरोज की तड़प कर मौत हो गई मौके पर पहुंचे बन विभाग अहरौला रेंज के डिप्टी रेंजर ज्ञान प्रकाश वर्मा ने अपने उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया सूचना पर मौके पर पहुंचे राजकीय पशु चिकित्सा अधिकारी अहरौला डॉ संदीप कुमार के द्वारा घडरोज का पोस्टमार्टम किया गया पोस्टमार्टम के बाद वन विभाग के डिप्टी रेंजर ज्ञान प्रकाश वर्मा, अनुचर सतिराम और दुर्ग विजय सिंह के देखरेख में जेसीबी से गड्ढा खुदवा कर कफन दफन के साथ दफनाया गया।