आजमगढ़:सत्यता से बैर नहींअपराधियों की खैर नहीं
सत्येंद्र राय उपाध्यक्ष भाजपा
रिपोर्ट: रोशन लाल
बिलरियागंज/आजमगढ़:आजमगढ़ जिला के भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सतेंद्र राय के उपर मार पीट तथा सरकारी अभिलेखों को फाड़ने का आरोप लगाकर सोमवार को नगर पंचायत महाराजगंज में तैनात लिपिक मनोज कुमार सिंह द्वारा शहर कोतवाली आजमगढ़ में एक् प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई गई है।सत्येंद्र राय द्वारा नगर पंचायत दफ्तर महाराजगंज मे तैनात मनोज कुमार सिंह के साथ मारपीट और सरकारी अभिलेखों को फाड़ने का भी आपोप लगा है। इस संबंध में कोतवाल आजमगढ़ जांच में जुट गए हैँ।इस सिलसिले में जब भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सतेंद्र राय से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मेरे ऊपर लगाएा गए आरोप बे बुनियाद है। मनोज कुमार सिंह द्वारा ठेका दिलाने के नाम पर तमाम लोगों से पैसा लिया गया है और ठेका देने के लिए प्रतिदिन लोगों को दौड़ाया जारहा है। भुक्त भोगी लोग जब दौड़ते दौड़ते थक गए हैं तो अपने पैसे का डिमांड कर रहे हैं और मनोज सिंह उन लोगों का पैसा देने में असमर्थ है। इस संबंध में जब मनोज सिंह से मैंने पूछा कि आखिर आप उन लोगों का पैसा क्यों नहीं वापस कररहे हैँ तो मनोज सिंह का जवाब था कि हमने किसी से पैसा नहीं मागा जिसको जरूरत थी उन लोगों ने पैसा दिया।और आप कौन होते हैं बीच में टांग लड़ाने वाले ।इस संबंध में सत्येंद्र राय ने कहा कि मैं गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार था और विधायकी लड़ा हूं और लडूंगा भी इसलिए मेरी जिम्मेदारी है कि मैं अपने क्षेत्र में सरकार द्वारा लाई गई योजनाओं का सही तरीके से पालन कराउ और भ्रष्टाचार को रोकू तथा सरकार को बदनाम करने वालों को भी समझासकूं कि ऐसा काम न करिए जिससे कि सरकार बदनाम हो। इसी से जोड़कर मनोज सिंह ने मेरे ऊपर कोतवालीमें झूठा आपोप लगाते हुए एक प्रार्थना पत्र डाला है। मामला कुछ भी हो जांच हो जाने के बाद गलत करने वालों के ऊपर मानिहानी का दवा तो ठोकूंगा ही ठोकूंगा। और अपने गलत कर्तव्यों से सरकार को बदनाम करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों को कतई नहीं छोडूंगा।दूसरी तरफ जब मनोज सिंह से ठेका दिलाने के नाम पर पैसा लेने की बात पूछी गई तो उन्हों ने कहा कि हम कौन होते है ठेका दिलानेवाले हमारे उपर लगाया गया आरोप गलत हैँ।