आजमगढ़:मृतक के परिजनों के घर तसल्ली देने पहुंचे सपा विधायक नफीस अहमद

रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज/आजमगढ़:आजमगढ़ जिला के गोपालपुर विधानसभा के ग्रामसभा नसीरपुर में जाहिद की अम्मा का व अरशद की बहन का इन्तेकाल होगया। गोपालपुर विधानसभा के समाजवादी पार्टी के क्षेत्रीय विधायक नफीस अहमद को जब यह पता चला तो उन्होंने अपने सहयोगियों के साथ नसीरपुर गांव में पहुंचकर मृतक परिवार के दरवाजे पर जाकर मौत के आगोश में सामने वाले लोगों की बख्शीष के लिए अल्लाह से दुआ किया और गम जदा परिवार को तसल्ली दिया। और कहा कि यही तो आखरी सच है सबको एक दिन अल्लाह ताला के घर जाना है हमें और आपको भी जाना है इसलिए जितना हो सके उनकी बख्शिस के लिए अल्लाह से दुआ की जाए क्योंकि ऐसा होना दुःखद है ।अल्लाह ताला मरहूमा को जन्नतुल-फ़िरदौस में आला मक़ाम और घरवालों को सब्र-ए-जमील अता फ़रमाए आमीन सुम्मा आमीन।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button