मऊ:चीनी मिल घोसी के मजदूरों ने मांगो को लेकर मजदूरनेता शिवाकांत मिश्रा के नेतृत्व में किया धरना प्रदर्शन
किसान सहकारी चीनी मिल घोसी के गेट पर मजदूर नेता शिवाकांत मिश्रा एवं जमानतअब्बास के नेतृत्व में प्रदर्शन करते मजदूर।
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव
घोसी/मऊ:चीनी मिल वर्कर्स यूनियन घोसी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को आठ सूत्रीय मांगों को लेकर चीनी मिल के मुख्य गेट पर प्रदर्शन करने के साथ ज्ञापन को प्रधान प्रबंधक के अनुलब्ध होने पर उनके प्रतिनिधि को उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री को सम्बोधित आठ सूत्रीय ज्ञापन को सौंपा।जिसपर उचित कार्यवाई करने का आश्वासन दिया गया।
चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक के प्रतिनिधि को सौपें गये ज्ञापन में मजदूर नेता शिवाकांत मिश्रा एवं जमानत अब्बास ने कहा कि चीनी मिल में कार्यरत स्थाई,सामयिक ,संविदा एवं दैनिक वेतनभोगियों के वेतन के पुनरीक्षन समिति गठित कर कार्यवाई जल्द से जल्द दिया जाय,मजदूर विरोधी श्रम संहिता को वापस लिया जाय,शुगर उद्योग में सेवा शर्तों का अनुपालन करने,किसान सहकारी चीनी मिल घोसी का नए सिरे से नवीनीकरण करने,गन्ना किसानों के तौल गन्ने का 15दिन के अंदर गन्ना मूल्य का भुगतान करने, पुरानी पेंशन बहाल करने आदि की मांगे प्रमुख रूप से छायी रही।किसानों के उपज को खरीदने की गारंटी आदि दिया जाय।इसके पूर्व कामरेड शिवाकांत मिश्रा के नेतृत्व में चीनी मिल के मुख्य गेट पर मजदूरों ने नारेबाजी करके विरोध प्रदर्शन किया ।इस अवसर शिवाकांत मिश्रा, जमानत अब्बास उर्फ़ भोलू,जयराम चौरसिया,नागेंद्र पाण्डेय,लक्ष्मण मिश्रा,इम्तेयाज अहमद ,जयहिंद राजभर,सुरेश यादव,हरिशंकर चौधरी आदि उपस्थित रहे।