भदोही:केड़वड़िया कुएं मे उतराया मिला युवक का शव
रिपोर्ट: अशरफ संजरी
भदोही।गोपीगंज नगर के रेलवे स्टेशन मार्ग केड़वड़िया मे निष्प्रयोज्य पड़े कुएं मे एक युवक का शव उतराया मिला मौके पर पहुची पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम शव को बाहर निकाल कब्जे में लेकर पहचान कराने मे जुट गई। युवक के पास मिले मोबाइल से शव की पहचान हो गई मृतक शनि पासी 30 पुत्र जोखू पासी निवासी सदरेपुर का निवासी है। मृतक के भाई सुरेश ने बताया कि शनिवार को गांव के दो युवक उसके भाई को साथ ले गए थे जिसके बाद दोनो घर वापस आ गए। पूछने पर मेरे भाई के बारे में कोई जानकारी नही दी गई। दो दिन भाई की तलाश के बाद हंडिया थाना में मामले की सूचना भी दी गई है। बताया उसका भाई बीटेक का छात्र है।घटना के बारे में बताया जाता है पूरे भागवत निवासी शारदा बिंद के केड़वड़िया स्थिति पुराने मकान के सामने स्थित पक्के कुए से दुर्गंध उठने के बाद स्थानीय लोगो ने पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुचे चौकी प्रभारी संतोष सिंह, दीवान एजाज खान स्थानीय गोताखोर रामखेलावन बिन्द फायर ब्रिगेड कर्मियों के सहयोग से कुए से बाहर निकाल लिया।