आजमगढ़:इंटर लॉकिंग रोड का फीता काटकर किया गया उद्घाटन
रिपोर्ट:रिंकू चौहान
ठेकमा/आजमगढ़:विकासखंड ठेकमा का अंतर्गत ग्राम पंचायत अहिरौली में पूर्व प्रधान की बहू विमला सिंह पत्नी रामजनम सिंह के द्वारा पिच रोड से गोवर्धन दुबे के घर तक सौ मीटर इंटरलॉकिंग रोड का फीता काटकर उद्घाटन किया गया।इस शुभ अवसर पर ग्राम प्रधान नीरज चंद्र प्रकाश गौड का ग्रामीणों के द्वारा माल्यार्पण भी किया गया।वही ग्रामीण विपिन दुबे ने बताया की यह लगभग चालीस वर्ष के बाद आज यह बना है और जहा ग्रामीण बरसात के मौसम पानी लग जाता था और इसी रास्ते से आते जाते थे तमाम समस्याओंका सामना करना पड़ता था।लेकिन आज ग्राम प्रधान नीरज चंद्र प्रकाश गौड के द्वारा इसको बनवाया गया है।वही ग्रामीणों ने बताया की आरक्षण रहा तो अगली बार भी हम इन्हें प्रधान के रूप में देखना चाहेंगे।वही ग्राम प्रधान नीरज चंद्र प्रकाश गौड ने कहा की मैं सदैव गांव के जनता की सेवा और विकास कार्य की सेवा तत्पर रहूंगा।मुझसे जितना हो सकेगा।क्षेत्रीय सांसद,विधायक से भी गांव के विकास के लिए सहयोग लूंगा।इस अवसर पर फौजदार सिंह, रामजन्म सिंह ऋषिकेश दुबे विंध्याचल दुबे,एकराम यादव संग्राम राम ,पंचायत सहायक सुनील यादव ,बेचन दुबे,विपिन दुबे, धर्मचंद्र सरोज,देवराज, बिट्टू सरोज समेत सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।