कुशीनगर:विधानसभा में विधायक पीएन पाठक उठाई कुबेरनाथ को नगर पंचायत बनाने की मांग

प्रदेश सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को सराहा विधायक पीएन पाठक

रिपोर्ट:मसरुर रिजवी कुशीनगर

कसया कुशीनगर : कुशीनगर विधायक पीएन पाठक ने विधानसभा में पेश बजट के पक्ष में बोलते हुए अपने विधानसभा क्षेत्र के कुबेरनाथ को नगर पंचायत बनाने व क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान की बात कही।विधायक पीएन पाठक गुरुवार को सदन में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पेश किए गए बजट के पक्ष में विधानसभा में बोल रहे थे।विधानसभा क्षेत्र के कुबेरनाथ को नगर पंचायत का दर्जा देने की मांग करते हुए कहा कि कुबेरनाथ शिव नगरी से जाना जाता है और बडा बाजार के रूप में विकसित है और पर्यटन के दृष्टिकोण से ऐतिहासिक शिव मन्दिर है विधायक पीएन पाठक ने कहा कि कुशीनगर में कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया यहां की आबादी लगभग 12 हजार और मतदाताओं की संख्या 9 हजार के करीब है।अगर कुबेरनाथ की व्यापारिक स्थिति को माने तो उक्त बाजार में चार प्राथमिक विद्यालय,एक जूनियर हाईस्कूल 5 इंटरमीडिएट कॉलेज, 2 डिग्री कॉलेज, 2 पेट्रोल पंप,छोटे बड़े दो दर्जन से अधिक होल सेल की दुकान तथा दो मोटरसाइकिल की एजेंसी व लगभग पांच सौ के करीब दुकान व थाना हैं,अगर बाजार से सटे ग्रामसभाओं जैसे अमवा बतरौली अनाहारी बारी बड़गांव धरमआछपरआ महारानी वेलवनिया सिंघल जोडी परानछपरा परसौनी आदि को जोड़ दिया जाए तो उक्त बाजार जनसंख्या व मतदाताओं की संख्या के आधार पर नगर पंचायत के मानक को पूरा करता है।इसी क्रम में विधायक पीएन पाठक ने कुशीनगर विधानसभा में अन्य बिकास की योजनाओं के लिए वात रखा साथ ही विधायक ने क्षेत्र के विकास सम्बंधी विभिन्न समस्याओं पर भी सदन का ध्यान आकृष्ट किया।विधायक द्वारा कुवेर नाथ को नगर पंचायत का दर्जा देने की मांग पर मण्डल अध्यक्ष कुबेरस्थान बच्चा सिंह, गोलू सिंह, दिनेश तिवारी, रविभूषण त्रिपाठी, प्रियरंजन मद्धेशिया, अजय पटेल, दुर्गादयाल त्रिपाठी, जनार्दन मिश्रा आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button