मऊ के घोसी पुलिस ने सोमवार को पत्नी को कोर्ट के आदेश के बाद भी भरणपोषण देने में आनाकानी पर वारंटी का किया चालान
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव
घोसी/मऊ:घोसीकोतवाली के भैरोपुरखुरमा गांव निवासी एवं पत्नी के भरण पोषण न देने के मामले में न्यायालय द्वारा गैर जमानती वारंटी वकीलपटेल को कोतवाल राजकुमार सिंह ने सोमवार को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय को चालान कर दिया।आज़मगढ़ जनपद के रौनापार लाटाघट पहाड़पुर निवासी पृथ्वीराज पटेल की पुत्री की शादी
घोसी कोतवाली के भैरोपुर गांव निवासी वकील पटेल के साथ10वर्ष पूर्व हुई थी।वकील पटेल द्वारा दहेज को लेकर उत्पीड़न आदि के चलते दिसम्बर2019 में उसके विरुद्ध रौनापार आज़मगढ़ में मुकदमा दर्ज हुआ था।जिसका मुकदमा आज़मगढ़ में चल रहा है।कोर्ट द्वारा वकील पटेल को पत्नी को 5हजार रुपए प्रतिमाह देने का आदेश हुआ था।परंतु न्यायालय के आदेश के बाद भी भरणपोषण न देने से कुल राशि ढाई लाख रुपये से अधिक हो गयी थी।इसको लेकर कोर्ट के द्वारा जारी वारंट पर कोतवाल राजकुमार सिंह ने सोमवार को आरोपी वकील पटेल को गिरफ्तार कर कोतवाली लेकर कोर्ट के आदेश का पालन करने पर उसको आजमगढ़ न्यायालय को चालान कर दिया।