आजमगढ़:पकड़ा गया दुष्कर्म का आरोपी हाफिज अरमान, भेजा गया जेल
आजमगढ़:निजामाबाद थाने की पुलिस ने दुष्कर्म करने का आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 17.10.2023 को वादिनी मुकदमा ने थाना निजामाबाद पर लिखित तहरीर दी कि वादिनी मुकदमा की जेठानी द्वारा बक्से में रखा एक लाख रुपया नगद व सोने की लाकेट,सोने का बुन्दा,सोने की अंगूठी,तीन सोने की बाली को लेकर भाग जाने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 457/23 धारा- 379 भादवि0 बनाम (जेठानी) थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया था, जिसमें बाद विवेचना धारा 379 भादवि का विलोपन करते हुये धारा 342/376/506/419/420/406 भादवि की वृद्धि की गयी तथा अभियुक्ता (जेठानी) उपरोक्त के नाम का विलोपन करते हुये अभियुक्त हाफिज अरमान पुत्र अब्दुल खालिक पता अमरुतानी बाग रसूलपुर थाना-गोरखनाथ जनपद गोरखपुर का नाम प्रकाश में लाया गया।पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया। दौरान विवेचना प्रकाश में आया कि वादिनी मुकदमा की जेठानी को अभियुक्त हाफिज अरमान पुत्र अब्दुल खालिक पता अमरुतानी बाग रसूलपुर थाना-गोरखनाथ जनपद गोरखपुर ने बहला-फुसलाकर अपने पास बुलाया कर दुष्कर्म किया गया। रविवार को रविवार को उ0नि0 कन्हैयालाल मौर्य मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये अभियुक्त हाफिज अरमान पुत्र अब्दुल खालिक पता अमरुतानी बाग रसूलपुर थाना-गोरखनाथ जनपद गोरखपुर को सेण्टरवा तिराहे से समय करीब 07.50 बजे गिरफ्तार, अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया।