बैतूल:बड़ोरा में लड़के को स्थानीय लोगों ने जमकर पीटा नहीं दी पुलिस को सूचना
मध्य प्रदेश बैतूल से शेख इकबाल की खास रिपोर्ट
बैतूल बडोरा क्षेत्र में एक मामला तूल पकड़ रहा है जहां मंगलवार के दिन समय लगभग 3:30 से 4 के बीच का है जहां पर कुछ लोगों द्वारा एक युवक को बहेरमी से पीटते रहे पिटाई किस किस बात को लेकर हुई है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है वही जब इसकी जानकारी निकली गई तो कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि विद्या संस्कार वैली पब्लिक स्कूल की छुट्टी के समय स्कूल के सामने कुछ सामाजिक तत्व द्वारा स्कूल बस में घुसकर छात्रा को मारने आए लड़कों को स्थानीय लोगों ने पड़कर अपना ही कानून चला दिया ना किसी द्वारा पुलिस को सूचना नही दी गई लड़कों से मारपीट कर रहे हैं स्थानीय लोगों का फोटो वीडियो करने के लिए जब पत्रकार द्वारा कोशिश की गई तो स्थानीय लोग पत्रकार पर ही हावी होते नजर आए क्या इस तरह खुले आम कानून के धज्जियां उड़ाते लोगों पर प्रशासन कार्रवाई करेगा या फिर इन्हें छोड़ दिया जाएगा सवाल यह अगर सामाजिक तत्व द्वारा किसी को मारने के लिए स्कूल बस में चढ़े थे तो उनके द्वारा पुलिस को सूचना देकर पुलिस के हवाले करना था लेकिन उन लोगों द्वारा ऐसा ना करते हुए खुद ही न्याय करने लगे और युवक की बुरी तरह पिटाई करते रहे युवक मत मारो रहेम की भीख मांगता रहा कि मुझे छोड़ दो लेकिन लोगों को जरा सी भी दया नहीं है। बैतूल शहर में जरा सा भी कानून का डर नहीं किस तरह से कानून अपने हाथ में ले रहे लोग इसका जीता जागता उदाहरण यह वीडियो है
इनका कहना है
जब इस संबंध में थाना प्रभारी बबीता को जानकारी दी गई तो उनका कहना है कि यह एक तरह से कानून को अपने हाथ में लिया है वीडियो के आधार पर इन पर कार्रवाई करेंगे