देवरिया:डिप्टी एसपी रवि को व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने दी बधाई
भलुअनी, देवरिया । भलुअनी क्षेत्र के ग्रामसभा भेडापाकड भटपुरवा निवासी रवि श्रीवास्तव का चयन डिप्टी एसपी पद पर हुआ है ।रविवार को उनके घर आने की सूचना मिलते ही भलुअनी व्यापार मण्डल का एक प्रतिनिधि मण्डल व सामाजिक संस्था स्वच्छ भलुअनी स्वस्थ भलुअनी यूथ ब्रिगेड के सदस्यों ने उनके आवास पर पहुँचकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दिया ।संरक्षक व पूर्व प्रधानाचार्य रामस्वरूप गुप्ता, भरत वर्मा, अध्यक्ष सन्तोष मद्धेशिया वैश्य, कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता व उपाध्यक्ष नवीन जायसवाल ने रवि श्रीवास्तव का माल्यार्पण कर बधाई देते हुये कहा कि आपने जिस लगन व मेहनत से इस लक्ष्य को प्राप्त किया है वह हम सभी के लिये गर्व का विषय है, पूरा क्षेत्र आपकी इस उपलब्धि पर गौरवान्वित है । सभी ने उन्हें भविष्य में और आगे बढ़ते हुये पदोन्नति करने की शुभकामनाएं दी ।व्यापार मण्डल पदाधिकारियों व यूथ ब्रिगेड के सदस्यों द्वारा उनके पिता सुरेन्द्रलाल श्रीवास्तव का भी माल्यार्पण कर बेटे की इस उपलब्धि के लिये उनके योगदान की सराहना करते हुये बधाई दिया गया ।इस दौरान माता आशा श्रीवास्तव, भाई विवेक श्रीवास्तव, नरेंद्रलाल श्रीवास्तव, वीरेंद्र श्रीवास्तव, सन्तोष श्रीवास्तव, समदर्शी पांडेय, विपिन सिंह, बालगोविंद यादव, अविनाश श्रीवास्तव व सौरभ श्रीवास्तव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।