आजमगढ़:घर का दरवाजा खोल कर चोरों ने किया हाथ सफा
बरदह/आजमगढ़: स्थानीय थाना क्षेत्र के पिछौरा गांव में लालमन सिंह पुत्र पलक धारी के घर अज्ञात चोरों ने कमरे का दरवाजा खोला कर कमरे में रखी गोदरेंज का ताला खोल कर उसमे रखा एक लाख चालीस हजार रुपया नगद तीन थान सोने के जेवर बाइक पोस्टआफिस बैक यूबीआई बैक का कागजात चेकबुक समेत साई सम्पर्ण प्राईवेट बैक का कागजात चोरी कर लिए शनिवार को अल सुबह चोरी की जानकारी हुई घटना की जानकारी डायल 112 पुलिस स्थानीय थाने पर दी मौके पर स्थानीय पुलिस के साथ हीडाग स्क्वायड फेरेंसिक टीम द्वारा जांच किया गया प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मौर्या ने बताया कि तहरीर चोरी की मिली है मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।