आजमगढ़:सीएम डैशबोर्ड के आधार पर विकास कार्यां की समीक्षा बैठक संपन्न

सुपर फास्ट टाइम्स से आफताब आलम की रिपोर्ट

आजमगढ़:मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना की अध्यक्षता में आज विकास भवन के सभागार में सीएम डैशबोर्ड के आधार पर विकास कार्यां की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त विभागों को ग्रेडिंग में अपेक्षित सुधार लाने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन विभागों की ग्रेडिंग सबसे खराब है, वे विशेष ध्यान देते हुए ग्रेडिंग में सुधार लाना सुनिश्चित करें। उन्होंने डीएसटीओ को निर्देश दिया कि जिन विभागों के आंकड़े सीएम डैशबोर्ड पर अपडेट नही हैं, उनसे आंकड़े लेकर फीड कराते हुए अपडेट कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी विभाग प्रत्येक दिन अपडेट आंकड़े सीएम डैशबोर्ड पर फीड कर ग्रेडिंग एवं रैंकिंग में सुधार लायें। उन्होने कहा कि किसी भी विभाग की रैकिंग घटनी नहीं चाहिए। उन्होने सभी विभागों को निर्देश दिया कि किसी भी दशा में ओवर रिपोर्टिंग नही होनी चाहिए।उन्होने विद्युत विभाग को निर्देश दिया कि खण्डवार आवश्यक कार्यवाही करते हुए फरवरी में प्रत्येक दशा में लाइन लॉस को कम करना सुनिश्चित करें। प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास (ग्रामीण) की रैंकिंग में कमी होने पर मुख्य विकास अधिकारी ने परियोजना निदेशक को रैकिंग में सुधार करने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि अपात्रों का नाम हटाते हुए आंकड़ों को अपडेट किया जाए। वृहद गौ संरक्षण केन्द्र के निर्माण के लिए मुख्य विकास अधिकारी ने सीवीओ को निर्देश दिया कि संबंधित एसडीएम से समन्वय स्थापित कर जमीन का चिन्हांकन कर कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के माध्यम से जल्द से जल्द गौ संरक्षण केन्द्र का निर्माण कराना सुनिश्चित करें। उन्होने सड़क निर्माण की समीक्षा करते हुए एक्सीयन आरईडी को निर्देश दिया कि सांसद निधि एवं विधायक निधिक की जो भी सड़कें निर्माणाधीन हैं, उसे जल्द से जल्द गुणवत्तायुक्त पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने दुग्ध विभाग को निर्देश दिया कि दुग्ध उत्पादक किसानों का शत प्रतिशत भुगतान कर रैंकिंग में सुधार लायें।मुख्य विकास अधिकारी ने डीपीआरओ को निर्देश दिया कि 15वां वित्त आयोग से ग्राम पंचायतों में जो निर्माण हो रहे हैं, यदि किसी ग्राम में कार्य के सापेक्ष प्रगति कम है, उसकी स्थिति स्पष्ट करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होने कहा कि प्रधानों एवं सचिवों से वार्ता कर प्रगति बढ़ायें एवं उनके साथ बैठक कर ग्राम पंचायतों में कार्यों को पूर्ण कर रैकिंग में सुधार लायें। उन्होने व्यक्तिगत शौचालय निर्माण की समीक्षा करते हुए डीपीआरओ को निर्देश दिया कि जो शौचालय पूर्ण हो जायें, उनका जीओ टैग कराना सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही शौचालय निर्माण की धनराशि समय से भेजना सुनिश्चित करें। इस वित्तीय वर्ष में ग्राम पंचायतों को उत्कृष्ट श्रेणी में लाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करते हुए अधूरे निर्माण कार्यां को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि आरआरसी का निर्माण निर्धारित समय में पूर्ण करायें। उन्होने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि लक्ष्य के सापेक्ष कृत्रिम गर्भाधान करायें एवं आंकड़ों को फीड करायें। उन्होने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिया कि शादी अनुदान की पेंडेन्सी को खत्म करायें। उन्होने कहा कहा कि कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत डाटा को अपलोड कराते हुए पेंडेन्सी को खत्म करें। उन्होने कहा कि प्रोजेक्ट अलंकार के अन्तर्गत निर्माण कार्यां को पूर्ण करते हुए रैकिंग में सुधार लायें।उन्होने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिया कि सीएमआईएस पोर्टल पर अवशेष डाटा फीड कर अपडेट करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि आगामी दिनों में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के सम्भावित कार्यक्रमों के दृष्टिगत सभी कार्यदायी संस्थाएं यह सुनिश्चित करें कि जो योजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं, उनका डाटा इस महीने के अन्त तक फीड कराते हुए रिपोर्ट उपलब्ध करायें। सभी विभाग अपने-अपने विभाग के 05 वर्ष की उपलब्धियों का डाटा डीएसटीओ कार्यालय में उपलब्ध करा दें।इसके साथ ही मुख्य विकास अधिकारी ने श्रम सेवायोजन, ओडीओपी के टूल किट वितरण, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, बेसिक शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास,शादी अनुदान, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभागों की समीक्षा कर आंकड़ों की फीडिंग सुनिश्चित कराते हुए ग्रेडिंग एवं रैंकिंग में सुधार कराने के निर्देश दिये।बैठक में जिला विकास अधिकारी श्री संजय कुमार सिंह, परियोजना निदेशक श्री अखिलेश तिवारी, उप कृषि निदेशक श्री मुकेश कुमार,डीपीआरओ श्रीकान्त दर्वे,डीईएसटीओ, डीआईओएस,बीएसए, समाज कल्याण सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button