बुरहानपुर:रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली शोभा यात्रा
महिलाओ ने भी किया नृत्य, छोटे बच्चो ने भगवान की झांकियां सजाई
राहुल खंडेराव जिला ब्यूरो बुरहानपुर (मध्यप्रदेश)
22 जनवरी आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। ऐसे में पूरे देश भर में जगह-जगह कलश यात्रा और शोभा यात्राएं निकाली जा रही है। प्राण प्रतिष्ठा को उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। सोमवार को बुरहानपुर जिले के खकनार तहसील के शेखापुर कस्बे में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा हनुमान मंदिर से सुबह 11 बजे निकाली गई । इस दौरान सैकड़ों महिलाओं ने शोभा यात्रा में भाग लिया साथ ही नन्हे मुन्ने बच्चो की झाकियां बनाई गई । जिसमे बच्चो को राम और सीता बनाया , साथ ही हनुमान जी के अवतार में भी कुछ बच्चे दिखाई दिए , महिलाओं ने सीता-राम की सुंदर पालकी सजाई । सभी राम भक्त बैंड बाजे के साथ नाचते गाते हुए जय श्री राम के जयघोष के साथ कस्बे के मुख्य रास्तों से हनुमान मंदिर तक पहुंचे।
शोभा यात्रा समापन के बाद भंडारे का भी आयोजन किया गया । शोभा यात्रा में ग्राम सरपंच रामेश्वर गौतम , राजेश , रायलीवाला, चेतन सातारकर , राजू श्रीवास्तव , जितेंद्र रायलीवाला , सुनील रायलीवाला, दीपेश श्रीवास्तव, सतीश प्रजापति, विवेक सोनी, नीरज श्रीवास्तव, शुभम रैले, अशोक मालाकार, संदीप श्रीवास्तव के साथ सभी भक्तगण मौजूद रहे ।