गाजीपुर:सर्वदलीय संघर्ष समिति ने सौ लोगों को दिए कंबल
रिपोर्ट: सुरेश चंद पांडे
जखनिया/गाजीपुर।जखनिया सर्वदलीय तहसील विकास एवं जन कल्याण संघर्ष समिति के कार्यालय पर पंडित रामवृक्ष पांडे अलीपुर मदरा निवासी जो जखनिया तहसील क्षेत्र के मूर्धन्य विद्वान है। आप 1945 से 1954 तक श्री महंत रामाश्रय दास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भुडकुडा गाजीपुर में इंटर तक की शिक्षा ग्रहण की उसके बाद बी एच यू स्नातक एवं अंग्रेजी विषय से एम ए उत्तीर्ण की 1958 में आप बहुत सौभाग्य शाली रहे जहां से आप इंटर तक की पढ़ाई की उसी विद्यालय में अंग्रेजी प्रवक्ता के पद पर 1958 से 1990 तक कार्य किया साथ ही एनसीसी के आप कैप्टन भी थे 1990 से 1995 तक आप उक्त विद्यालय के प्रधानाचार्य के पद पर कार्य किया वर्तमान में आप प्रबंध समिति के सदस्य हैं सर्दलीय तहसील विकास एवं जन कल्याण संघर्ष समिति के आप संयोजक पद पर कार्यरत हैं आप कई विषयों के ज्ञाता भी हैं आपसे सामाजिक आर्थिक राजनीतिक पारिवारिक ज्ञान हम लोग सदैव प्राप्त करते रहे हैं। आपसे आध्यात्मिक ज्ञान भी हम लोग अर्जित करते रहे हैं। कैसे रहना चाहिए क्या करना चाहिए क्या कब खाना चाहिए कैसे व्यायाम करना चाहिए यह भी जानकारी हम लोगों को देते है ।आप कहते थे विद्या सर्वश्रेष्ठ धन है इसके द्वारा सब कुछ हासिल किया जा सकता है सब लोगों ने अपने प्रस्तुति में कहा आप दीर्घा जीवी हो स्वस्थ रहें खुश रहें ।भगवान से प्रार्थना की इस कार्यक्रम के साथ ही समिति द्वारा गरीब असहाय विकलांग लोगों को कंबल वितरण किया गया ।101 लोग उपस्थित थे । हर साल की भांति इस साल भी समिति का कार्यक्रम बहुत सफल रहा लोग भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे हैं। कंबल लेने वालों में जखनिया के कोने-कोने से लोग आए थे। देवनारायण सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा जो लोग भी इस कार्यक्रम को सफल करने में तन मन धन से सहयोग किए हैं। सबके प्रति आभार व्यक्त करता हूं साथ ही पांडे जी के भी व्यक्तित्व कृतित्व पर विधिवत प्रकाश डाला हमारे जखनिया तहसील क्षेत्र में आप जैसा मूर्धन्य विद्वान वर्तमान में कोई नहीं बचा है ।आपसे लगातार बहुत कुछ सीखने को हम लोगों को मिला है कार्यक्रम में उपस्थित समिति के अध्यक्ष देवनारायण सिंह ,मीडिया प्रभारी सर्वानंद चौबे ,अश्वनी कुमार सिंह, मंहगू सिंह यादव ,राम रतन राम, सती राम सिंह ,राजेंद्र पांडे , मोहन राजभर , निरहू मास्टर , ओम प्रकाश पांडे ,बृजेश कुमार गौतम ,शंभू सिंह यादव , लाल जी पांडे ,अरुण कुमार लाल ,राम अधार गिरी , राहुल पांडे ,मिट्ठू कुशवाहा श्री राम मूरत कुशवाहा श्री रुद्र प्रताप सिंह श्री चंद्रभान सिंह श्री राम कमल गिरी श्री पूर्णमासी साहनी आदि लोग उपस्थित रहे।