गाजीपुर:संत बूला,गुलाल,भीखा साहेब अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता का समापन

रिपोर्ट: सुरेश चंद पांडे

गाजीपुर। स्थानीय तहसील जखनिया अंतर्गत श्री महंत रामबरन दास इंटर कॉलेज भुड़कुड़ा के प्रांगण में आज चार दिवसीय अखिल भारतीय हॉकी इनामी प्रतियोगिता का समापन हुआ, जिसके मुख्य अतिथि सांसद अफजाल अंसारी रहे आज इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला गाज़ीपुर व भुड़कुड़ा के बीच शानदार रहा जिसमें भुड़कुड़ा ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए पहले मध्य अवकाश में एक गोल से बढ़त बना ली जवाबी कार्यवाही में गाजीपुर सदर की टीम ने भी एक गोल दागे इतने में मैच बहुत ही रोमांचकारी हो गया अंत समय तक मैच बराबरी पर छूटा नियमानुसार पेनाल्टी स्टोक से फैसले का निर्णय कराना पड़ा, गाजीपुर सदर को निर्णायक मंडल ने विजयी घोषित किया। गौरतलब हो कि यह टूर्नामेंट 11 जनवरी से शुरू हुआ जिसका उद्घाटन महंत श्री शत्रुघ्न दास जी ने किया आज 14 जनवरी को मैच का समापन मुख्य अतिथि गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी की गरिमामयी उपस्थीती में संपन्न हुआ। इस अवसर पर भुड़कुड़ा के ग्राम प्रधान मदन राम ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा आयोजन कर्ता संतोष यादव ने भी सांसद का गर्मजोशी से स्वागत किया विजई टीम तथा खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण करने से पूर्व उन्होंने अपने संबोधन में मैच की प्रशंसा की तथा सभी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया तथा अपनी तरफ से खिलाड़ियों में नगद पुरस्कार दिए।इस अवसर पर समाजवादी शिक्षक सभा के जिला अध्यक्ष भानु प्रताप यादव,रामप्रवेश गोंड़,तूफानी सिंह यादव,चंदन सिंह (प्रधान) बरिष्ठ खिलाड़ी धुरंधर प्रजापति, गौसूल आज़म, हरिश्चंद्र यादव आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे दूर दराज से आए हुए दर्शकों का आयोजक संतोष कुमार यादव ने आभार प्रकट किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button