आजमगढ़:हत्या के प्रयास में वांछित एक अभियुक्त गिरफ्तार
आजमगढ़:अहरौला पुलिस ने हत्या के प्रयास में वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।जानकारी के अनुसार 23.12.2023 को चन्द्रवती पत्नी कल्लू सा0 गौरी थाना अहरौला के लिखित सूचना के आधार पर जमीनी विवाद को लेकर चोरी चुपके निर्माण करना गाली – गलौज करने से मना करने व जान से मारने की नियत से लाठी डण्डा ईँट पत्थर से मारने पीटने व लड़की व लड़के की स्थिति नाजुक हो जाने व जान मारने की धमकी दी गयी, के सम्बंध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 442/23 धारा 323/504/506/34/307 भादवि दिनांक 21.12.2023 को लगभग 7.00 बजे शाम घटना स्थल गौरी थाना अहरौला बनाम विकाश पुत्र राम जियावन, हरिश्याम पुत्र छोटेलाल आदि 07 नफर निवासीगण गौरी थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ पंजीकृत किया गया था।मंगलवार को व0उ0नि0 पवन कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से वांछित अभियुक्त हरिश्याम पुत्र छोटेलाल उम्र 43 निवासी गौरी का चौबे का पूरा थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ अपराधी को मुखबीरी सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर तथा बाद पुलिस कार्यवाही अभि0 को मा0 न्याया0 भेजा गया।