गाजीपुर:हुजूर भुगतान न होने पर भट्ठा मालिक,मैटेरियल्स दुकानदार व मिस्त्री कर रहे बेइज्जत

मुसहर ग्राम प्रधान ने बीडीओ करंडा से प्रार्थना पत्र देकर लगाई गुहार

रिपोर्ट: सुरेश चंद पांडे

गाजीपुर। हुजूर! भट्ठा मालिक, मैटेरियल्स दुकानदार व मिस्त्री बेइज्जत कर रहे हैं यह बात कोई और नहीं बल्कि करंडा के मुसहर ग्राम प्रधान राजेश बनवासी ने खंड विकास अधिकारी अरविंद यादव से लिखित शिकायत किया है। ग्राम प्रधान ने किसी अप्रिय घटना होने की आशंका करते हुए बीडीओ से कहा कि हुजूर पैसे के लिए मेरे साथ कुछ भी हो सकता है।

 

यह है पूरा मामला –

दरअसल मामला करंडा ब्लॉक अंतर्गत करंडा ग्राम पंचायत में बने अधूरे पंचायत भवन का भुगतान न होने पर ग्राम प्रधान राजेश बनवासी ने सोमवार को खंड विकास अधिकारी अरविंद यादव को लिखित प्रार्थना पत्र देकर भुगतान करने का मांग किया है। ग्राम प्रधान ने बताया कि पंचायत भवन बनवाने में करीब पांच से छह लाख रूपया लग गया है जिसमें एक रूपया भी भुगतान नहीं हुआ है और मामला न्यायालय में चला गया जिससे भुगतान न होने पर भट्ठा मालिक, मैटेरियल्स दुकानदार व मिस्त्री बेइज्जत कर रहे हैं और पैसे के लिए मेरे साथ कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है जिसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों की होगी।

 

पंचायत भवन का मामला न्यायालय में है विचाराधीन –

ग्राम प्रधान ने शिकायती पत्र में कहा कि हुजूर! मैं भूमिहीन, मजदूर, अनुसूचित जाति का मुसहर ग्राम प्रधान हूं। ग्राम प्रधान ने कहा कि तत्कालीन ग्राम पंचायत अधिकारी धमकी देते हुए कहा था कि 14 अक्टूबर 2021 तक किसी सूरत में पंचायत भवन बन जाना चाहिए मेरा गुनाह इतना ही है कि मैं पंचायत भवन लिंटर से भी आगे बनवा दिया और बदलें में मुझे अब धमकी और बेइज्जती मिल रही है। ग्राम प्रधान ने कहा कि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करंडा के मैनेजर वृजेश सिंह ने उक्त जमीन होने का वादा न्यायालय में दाखिल कर दिया है। लेकिन पूरा साक्ष्य सहित ग्राम प्रधान ने खंड विकास अधिकारी को देकर न्याय की गुहार लगाई ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button