आजमगढ़:सड़क के लिए सड़क पर उतरकर संग्राम का ‘महासंग्राम’

रिपोर्ट:सुमित उपाध्याय

अहरौरा/आजमगढ़ जिले के अहरौला से कप्तानगंज जाने का मार्ग पूरी तरह से जर्जर है। लगभग 22 किलोमीटर के इस मार्ग को बनवाने के लिए स्थानीय लोगों द्वारा कई बार प्रयास किया गया। यहां तक कि भूख हड़ताल भी की गई लेकिन सरकार ने स्थानीय लोगों की एक नहीं सुनी। विधायक डॉक्टर संग्राम यादव ने यह मुद्दा कई बार विधानसभा में भी उठाया लेकिन सरकार ने इसपर भी ध्यान नहीं दिया। जब सारे हथकंडे अपनाने के बाद भी सड़क नहीं बनी तो स्थानीय विधायक डॉक्टर संग्राम यादव ने मड़ना से बसही तक पांच किमी. की जनाक्रोश पदयात्रा निकाली। यह पदयात्रा प्राथमिक विद्यालय बस्ती भुजबल में पहुंचकर जनसभा में तब्दील हो गई। इस दौरान समाजवादी पार्टी के विधायक डॉक्टर संग्राम यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह सरकार पूजीपतियों की सरकार है। यह सरकार गरीबों को और गरीब बनाना चाहती है। उन्होंने कहा कि अहरौला से कप्तानगंज मार्ग को बनवाने के लिए मैंने कई बार विधानसभा में मुद्दा उठाया लेकिन संबंधित विभाग के मंत्री द्वारा गैर जिम्मेदाराना जवाब देते हुए कहा गया कि वित्तीय संसाधनों पर निर्भर करता है कि मार्ग बनेगा या नहीं। विधायक ने आगे कहा कि अभी कल ही एक युवक की इस सड़क पर दुर्घटना हुई जिससे तत्काल उसकी मौत हो गई। इस सड़क पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है जिससे अब तक कई लोग मर चुके हैं लेकिन सरकार द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। आज तो हम लोग इस सड़क को बनवाने के लिए पदयात्रा निकाल रहे हैं लेकिन आने वाले समय में यदि सड़क नहीं बनती है तो हम लोग इससे भी बड़ा प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। जनाक्रोश पदयात्रा में पूर्वमंत्री बलराम यादव भी शामिल रहे। इस जनाक्रोश पदयात्रा में जिले के कई विधायकों नफीस अहमद, बेचई सरोज, पूजा सरोज, कमलाकांत राजभर, श्यामबहादुर यादव ने हिस्सा लिया। इस जनाक्रोश पदयात्रा में मुख्य रूप से अतरौलिया ब्लॉक प्रमुख चंद्रशेखर यादव, हरिकेश यादव जिला पंचायत सदस्य लेदौरा, बिंद्रेश यादव, रणविजय यादव, प्रभुदिन यादव, अखिलेश यादव, जयप्रकाश यादव समेत हजारों की संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button