आजमगढ़:भारत सरकार की योजनाओं को लेकर विकसित भारत संकल्प यात्रा बैंन पहुंची हरैया विकासखंड के आराजी देवारा नैनिजोर और अराजी देवारा करखिया गांव
सुपर फास्ट टाइम्स से रोशन लाल की रिपोर्ट
बिलरियागंज/आज़मगढ़:विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रचार वाहन वैन आज हरैया विकासखंड के अराजी देवारा नैनिजोर और अराजी करखिया गांव पहुंची। वहीं प्रचार वाहन बैंन द्वारा सरकारी योजनाओं के बारे में बताया गया । विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में बीडीओ मनोज कुमार श्रीवास्तव और एडीओ एसटी रामकृपाल दुबे,ग्राम पंचायत अधिकारी बृजेश कुमार, ओमप्रकाश सिंह उपस्थित रहे।
प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि प्रमाण पत्र , प्रधान मंत्री आवास प्रमाणपत्र व आयुष्मान कार्ड धारकों को कार्ड वितरित किए गए। राजस्व विभाग, पंचायत विभाग ,स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, उज्ज्वला योजना विभाग आदि विभागों के कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।
विकसित भारत संकल्प यात्रा में सभी योजनाओं के बारे जानकारी दी जा रही है। लोगों को बताया गया कि भारत सरकार की योजनाओं में उज्ज्वला योजना, जल नल योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड योजना, निशुल्क खाद्यान्न योजना, शौचालय,पेंशन आदि के बारे में लोगों को बताया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना , किसान सम्मान निधि, आयुष्मान कार्ड का प्रमाण पत्र दिया गया। वहीं भारत संकल्प यात्रा बैंन द्वारा लाभार्थी को योजनाओं के बारे में बताया गया।
अराजी देवारा करखिया गांव के प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थी गीता,अशोक,राबिया, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का प्रमाण पत्र सुदर्शन ,मवाली,राम करन,लालधर,रमाशंकर और प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड का प्रमाण पत्र हरिप्रसाद और रामसिंगार को दिया गया। कार्यक्रम में बीडीओ मनोज कुमार श्रीवास्तव,ग्राम प्रधान उमेश यादव, सचिव बृजेश कुमार, आदित्य यादव और प्रेम सफाई कर्मी उपस्थित रहे।
अरजी देवारा नैनीजोर ग्राम प्रधान बिनोद कुमार विश्वकर्मा सचिव ओमप्रकाश यादव,एडियो एसटी रामकृपाल दुबे उपस्थित ग्रामीणों को शपथ ग्रहण करा कर पुरस्कार वितरण कराया ।जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना का प्रमाण पत्र शोभा, कौशल्या,खरपत्तू और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का प्रमाण पत्र बेचई ,कपिल देव, रमेश, इंद्रजीत,फूलचंद तथा रुमाल व जुगेश को दिया गया ।