गाजीपुर;ब्लॉक स्तरीय समन्वयन बैठक का हुआ आयोजन
रिपोर्ट:सुरेश चंद्र पांडे
गाजीपुर वाराचवर सभागार में ब्लाक स्तरीय समन्वयन बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में 83 ग्राम पंचायत में से 50 ग्राम पंचायत के पंचायत सहायक व ब्लॉक स्तरीय सेवादाता ने प्रतिभाग किया
बैठक में संचालन प्रेम सागर फिल्ड ऑफिसर जी के द्वारा किया गया। सर्वप्रथम जिला समन्वयक संजय कुमार जी द्वारा ए पी ओ मनरेगा सुरहिया वानो को बुके देकर स्वागत किया गया, यम आर सी प्रोग्राम में सहयोग कर रहे 10 पंचायत सहायकों को माला अर्पण कर स्वागत किया गया सर्व प्रथम उपस्थित सभी लोगों द्वारा परिचय के बाद जिला समन्वयक संजय कुमार जी द्वारा जन साहस द्वारा चलाए जा रहे MRC कार्यक्रम पर विस्तृत चर्चा करते हुए बताया कि संस्था सरकार से मिलकर योजनाओं से बंचित प्रवासी परिवार को सामाजिक सुरक्षा योजना से जोड़कर लाभ दिलवाने का काम करती है साथ ही यह भी बताया गया कि जन साहस अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की संस्था है व रोजा संस्था को जनपद गाजीपुर की जिम्मेदारी दी गई है रोजा संस्था द्वारा गाजीपुर के चार ब्लॉक बाराचवर, मोहम्मदाबाद, जखनियां व देवकली में MRC कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें 13 लोगों की टीम है सभी साथियों के कार्य के बारे में विस्तृत चर्चा कर बताया गया कि टीम द्वारा पंचायत स्तर पर सामाजिक सुरक्षा योजनाओं पर जागरूकता बैठक कर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं व सुरक्षित पलायन पर प्रशिक्षण दिया जाता है। पलायन करने से पूर्व क्या क्या सावधानियां बरतनी चाहिए उसके बारे में जानकारी देते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर विस्तृत चर्चा किया गया व जिला समन्वयक द्वारा बताया गया कि आप सभी लोग का सहयोग मिलेगा तो फिल्ड से आ रहे चैलेंज का मिलकर समाधान किया जाएगा व अच्छे समाज का निर्माण किया जा सकता है इसी क्रम में मनोज कुमार जी द्वारा जन साहस मजदूर हेल्पलाइन नंबर पर जानकारी देते हुए बताया गया कि मजदूर हेल्पलाइन नंबर 180012011211,180030002852 पर फोन कर अपनी शिकायत दर्ज करवाने व किन किन परिस्थितियों में फोन करना है उस पर चर्चा कर बंधुआ मजदूरी, बकाया धनराशि,मानव तस्करी,जबरिया कार्य करवाने, चाइल्ड लेबर,महिला हिंसा केस सहित विस्तृत चर्चा कर जानकारी प्रदान किया गया। लेबर डिपार्टमेंट में चल रही योजनाओं मातृत्व शिशु हित लाभ योजना,संत रविदास शिक्षा साहायता योजना, शादी अनुदान, परिवारिक लाभ, मृत्यु विकलांगता एवं अक्षमता पेंशन, सहित योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए उपस्थित पंचायत सहायकों को प्रेक्टिकल कर बीओसी डब्लू कार्ड बनाने व योजना में आवेदन करवाने की जानकारी दिया गया और BOCW डब्लू कार्ड साइट के बारे में भी जानकारी दिया गया साथ ही मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना,व स्पान्सर सीप योजना के बारे में भी बताया गया
जिला समन्वयक द्वारा उपस्थित सभी सेवादाताओ का धन्यवाद के साथ मीटिंग का समापन किया गया।
उपस्थित DC संजय कुमार,RCF गोपाल जी सहाय,FO प्रेम सागर जी,fO मनोज जी , JSF अब्दुल जी ,JS सोनू जी,JS पुष्पा जी रही।