बैतूल:सिलाई प्रशिक्षण के पश्चात प्रमाण पत्र किए वितरित
मध्य प्रदेश बैतूल से शेख इकबाल की खास रिपोर्ट
बैतूल। 8 मई को महिला सशक्तिकरण प्रोजेक्ट के अंतर्गत, महावीर इंटरनेशनल संकल्प की ओर से ग्राम सेलगाँव में सिलाई सेंटर का उद्घाटन किया गया था। सिंगर द्वारा प्राप्त चार मशीनों द्वारा वहां 20 महिलाओं और युवतियों का प्रशिक्षण चल रहा था। 6 महीनों मे एक बैच का प्रशिक्षण पूरा हो जाने के बाद, आज उनकी परीक्षा लेकर प्रमाणपत्र वितरित किए। उनके द्वारा अभी तक सिले हुए कुछ कपड़ों का भी निरीक्षण किया। सभी ट्रेनिस अपने प्रशिक्षण से काफी खुश थे और सभी ने महावीर इंटरनेशनल को धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम में सरपंच जगदीश चढ़ोकार, श्री पुलक, सचिव डॉ.राम गोपाल सोनी, वीरा अर्चना, वीरा तूलिका, वीरा श्रुति, वीरा प्रतिभा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे। सर्टिफिकेट डिस्ट्रिब्यूशन के बाद वीरा अर्चना ने झिझक छोड़ो, चुप्पी तोड़ो थीम को समझाते हुए सेनेटरी हाइजीन के बारे में महिलाओं को समझाया। वीरा श्रुति ने कपड़े की थैली, मेरी सहेली प्रोजेक्ट के बारे में उपस्थित सभी को अवगत कराते हुए, पर्यावरण की रक्षा के लिए हम सभी के कर्तव्यों के बारे में बताया। वीरा तूलिका ने, जो भी महिलाएं गीता पढऩा जानती थी, उन्हें गीता की किताब दी और सभी को गीता के श्लोक याद करने और आसपास की महिलाओं और बच्चों को गीता के श्लोक याद कराने के लिए प्रेरित किया। वीरा प्रतिभा ने महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत महावीर इंटरनेशनल का वीएलसीसी के साथ के अनुबंध और संचालित ब्यूटी कोर्स के बारे में महिलाओं और युवतियों को बताया और उन्हें इस कोर्स के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थी।