Azamgarh news:ब्लॉक मुहम्मदपुर के ग्राम पंचायत अबूसईदपुर व अल्लीपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन
रिपोर्ट:राहुल पांडे
गंभीरपुर /आजमगढ़।ब्लॉक मुहम्मदपुर के ग्राम पंचायत अबूसईद पुर व अल्लीपुर में विकसित भारत यात्रा कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया गया जिसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान जियालाल यादव ने किया कार्यक्रम में शिक्षा ,स्वास्थ्य, खाद्य एवं रसद, बाल विकास एवं पुष्टाहार आदि विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों ने भाग लिया जिसमें 433 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए । इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय अबूसईदपुर के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि भारत को विकसित देश बनाया जाय, जिसके तहत गांव के विकास के लिए सभी विभाग के कर्मचारियों की उपस्थिति में ग्रामीणों की हर समस्या सुनी जाए और उनका निदान दिया जाए । एडीओ आईएसबी प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने सभी विभागों के कर्मचारियों से जनता के समस्याओं से रूबरू होने एवं उनके लिए सरकार द्वारा चलाई जस रही योजनाओं को पूरा करने के लिए निर्देशित किया
अंत में प्रधान संघ के अध्यक्ष एवं ग्राम पंचायत अध्यक्ष ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरके मिश्रा ,डॉक्टर मो सऊद, दुर्ग विजय ,कंचन भारती, भाजपा मंडल अध्यक्ष अवधेश चौहान, राकेश यादव, ग्राम विकास अधिकारी रामचंद्र राम ,कृषि विभाग के रामप्रीत, मुखराम, नितेश शर्मा, विजय वर्मा, नीरज तिवारी, प्रधानाध्यापक का मारिया खातून, फातिमा अब्बास, मीरा यादव, भावना वर्मा , राम रतन,ग्राम रोजगार सेवक मुकेश यादव आदि लोग उपस्थित थे।