आजमगढ़:उप जिलाधिकारी मेहनगर की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन
सुपर फास्ट टाइम से आफताब आलम की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप संपूर्ण समाधान दिवस का आज गंभीरपुर थाना प्रांगण में आयोजन किया गया।आयोजन की अध्यक्षता मेहनगर उप जिलाधिकारी रामानुज शुक्ला ने की। इस मौके में थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह के साथ तहसील लालगंज तहसील निजामाबाद-तहसील मेंहनगर के लेखपाल कानूनगो साथ अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी रामानुज शुक्ला के आने की सूचना पर फरियादियों का तांता लग गया।आए शिकायतकर्ताओं ने अपनी अपनी शिकायतों को उपजिलाधिकारी के समक्ष रखा। जिसमें से आधा दर्जन शिकायतों का निस्तारण मौके पर हो सका। इस दौरान तहसील स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।शनिवार को थाना प्रांगण में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।स्थानीय फरियादियों ने अपनी अपनी शिकायतों को उपजिलाधिकारी के समक्ष रखा।सभी शिकायतों को सुनने के बाद मौके पर आधा दर्जन शिकायतों का निस्तारण किया गया।इस दौरान आई शिकायतों में राजस्व विभाग की 8 शिकायतों रही।एसडीएम ने स्पष्ट कहा कि शिकायत का निस्तारण होने पर सहमति पत्र पर दोनाें पक्षों के हस्ताक्षर आवश्यक हैं। उन्होंने राजस्व के मामलों में लेखपाल और पुलिसकर्मियों को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए।थाना प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार सिंह ने भी पुलिसकर्मियों को मामलों को गंभीरता से निपटाने की हिदयत दी। करीब चार घंटे के बाद एसडीएम क्षेत्र में निकल गए।