मऊ:एसडीएम सुमित सिंह ने बुथों का निरीक्षण कर जेंडर समानता का निर्देश दिया
घोसी क्षेत्र के मतदानबुथों का निरीक्षण करते एसडीएम सुमित सिंह
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव
घोसी/मऊ:उपजिलाधिकारी सुमितसिंह ने रविवार को घोसी तहसील क्षेत्र के आधादर्जन से अधिक बूथों पर पहुंच कर मतदातासूची पुनरीक्षण कार्य निरीक्षण किया।निर्देशानुसार महिला मतदाताओं का अधिक से अधिक नाम सूची में दर्ज कराने का निर्देश दिया।
उपजिलाधिकारी सुमित सिंह ने बोझी क्षेत्र के टेघना स्थित इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय स्थित दो बूथों का निरीक्षण किया।वहा मौजूद बीएलओ रणजीत सिंह एवं सत्येंद्र यादव को 18वर्ष पूरे कर चुके युवाओं से फार्म 6 भरवा कर उनका नाम सूची में दर्ज कराने की बात कही।इसके बाद सरबहत बिरिचा स्थित प्राथमिक विद्यालय के दो बूथों के निरीक्षण के दौरान बीएलओ श्रवण कुमार एवं अरविंद कुमार से नए फर्मो की स्थिति से अवगत होने के बाद महिला मतदाताओं के नाम मतदातासूची मे फार्म भरवा कर दर्ज करने का निर्देश दिया।प्राथमिक विद्यालय अमिला स्थित चार बूथों का निरीक्षण किया।यहा उपस्थित बीएलओ अजीत शर्मा, दीपक चौधरी,सुभाष, सुशील से फार्म 6 एवं8 की जानकारी प्राप्त करने के साथ 18वर्ष से अधिक उम्र के महिला, पुरूष के नाम मतदातासूची मे दर्ज कराने के लिए युवाओं को जागरूक करने का निर्देश दिया।एसडीएम सुमित सिंह ने सभी बीएलओ को निर्देश दिया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश के तहत जेंडर की असमानता को ठीक करे।इस अवसर पर ई एआरओ, लेखपाल आदि उपस्थित रहे।