Jaunpur news:श्री सॉई बाबा का विशाल भंडारे का आयोजन किया गया
रिपोर्ट-शमीम
मडियाहू ,जौनपुर।स्थानीय नगर के शिवाजी नगर, रेलवे क्रॉसिंग के पास इच्छापूर्ति श्री सॉई बाबा गुरु स्थान पर गुरुवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया ।बताया जाता है कि श्री सॉई बाबा गुरु स्थान पर बृहस्पतिवार की शाम सर्वप्रथम पूजन एवं आरती का कार्यक्रम संपन्न हुआ l बृहस्पतिवार की शाम विशाल भंडारे का सॉई भक्तों द्वारा आयोजन किया गया।हजारों की संख्या में लोग पहुंचकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया l