Jaunpur news:सैय्यद बाबा का उर्स बड़े धूमधाम से मनाया गया
रिपोर्ट – शमीम
मडियाहू ,जौनपुर।स्थानीय तहसील अंतर्गत सोईथा ग्राम के पास सैयद बाबा मजार पर बृहस्पतिवार को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उर्स का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया lबताया जाता है कि विगत कई वर्षों से उर्स का पर्व सैयद बाबा के मजार पर बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है l कौव्वाली का प्रोग्राम भी कमेटी द्वारा किया जाता है ।हिंदू ,मुस्लिम सभी धर्म के लोग बाबा के मजार पर मत्था टेकते हैं l यहाँ गंगा जमुनी तहजीब देखने को मिलती है।ये भी मान्यता है कि सैयद बाबा के यहाँ पर जो भी जायरीन आते हैं उनकी सभी मनोकामना पूरी होती हैं l
काफी संख्या में लोग मौजूद थे।