गाजीपुर महात्मा ज्योति राव फूले की पुण्यतिथि पर सपाइयों ने दी श्रद्धांजलि
रिपोर्ट: सुरेश चंद
गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष गोपाल यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय समता भवन पर महान संत एवं समाज सुधारक महात्मा ज्योति राव फूले की पुण्यतिथि पर विचार गोष्ठी आयोजित हुई। इस गोष्ठी में अपने विचार व्यक्त करते हुए जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने उन्हें महान विचारक, समाजसेवी, दार्शनिक और समाज सुधारक बताते हुए कहा कि वह आजीवन महिलाओं को शिक्षित बनाने और उनका हक और अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष करते रहे। महिलाओं के पिछड़ेपन और अछूतों के उत्थान के लिए इन्होंने अनेक कार्य किए। वह भारतीय समाज में प्रचलित जाति पर आधारित विभाजन और भेदभाव के विरुद्ध थे।वह बाल विवाह के विरोधी और विधवा विवाह के हमेशा पैरोकार रहे। इस गोष्ठी में मुख्य रूप से निजामुद्दीन खां,सदानंद यादव, परशुराम बिंद,अमित ठाकुर, अरुण कुमार श्रीवास्तव,सतिराम यादव, सुग्गु यादव, हरवंश यादव आदि उपस्थित थे। इस गोष्ठी का संचालन जिला महामंत्री कन्हैयालाल विश्वकर्मा ने किया।